भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के दावेदारा हो सकते हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राममाधव ने कहा, "यदि राहुल गांधी तीनों राज्यों की जीत देखे तो, इसकी वजह से वह प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी हो सकते होते, तो महागठबंधन की कोई जरूरत ही नहीं होती। ऐसे भी आज के वक्त कोई डीमेके नेता स्टालिन को छोड़कर महागठबंधन के नेता के नाम की पुष्टि करने के लिए तैयार नहीं है। प्रधानमंत्री पद की दौड़ में छह लोग मौजूद हैं।''
तीन तलाक पर बोलते हुए राम माधव ने कहा, लैंगिक समानता तथा न्याय का मुद्दा उठाने के लिए यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का ऐतिहासिक फैसला है तीन तलाक। मुस्लिमों सहित नागरिक समाज के बड़े हिस्से ने इसका स्वागत किया है। तीन तलाक का फैसला मुस्लिम महिलाओं के लिए वरदान है।''
राम माधव ने कहा, तीन तलाक का मामला संसद के समक्ष है और मुझे पूरा भरोसा है कि अर्थपूर्ण बहस होगी। बता दें कि 27 दिसम्बर संसद में तीन तलाक पर बहस होनी है। इसके लिए बीजेपी ने तीन लाइन व्हिप भी जारी की है।
महागठबंधन ने पर राम माधव ने कहा, "गठबंधन की राजनीति सभी को साथ लेकर चलने और समझौते पर आधारित होती है और बीजेपी उसके लिए तैयार है।'' उन्होंने कहा, आरएलएसपी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा जैसे कुछ छोटे दलों ने हमारा साथ छोड़ देने का फैसला किया है, लेकिन हम कुछ नए सहयोगियों को साथ ललाने की दिशा में काम कर रहे हैं, विशेष रूप से दक्षिणी तथा पूर्वी भारत में।"