भाजपा ने नड्डा के काफिले पर हमले के विरोध में पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर किया प्रदर्शन
By भाषा | Updated: December 11, 2020 01:21 IST2020-12-11T01:21:41+5:302020-12-11T01:21:41+5:30

भाजपा ने नड्डा के काफिले पर हमले के विरोध में पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर किया प्रदर्शन
कोलकाता, 10 दिसंबर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर उत्तर 24 परगना जिले में हुए हमले के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों और जिलों में बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया।
जादवपुर थाना के पास एससी मलिक रोड, एसप्लानेड इलाके, केष्टोपुर और चिंगरीघाटा में प्रदर्शन किया गया। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राज्य में ‘‘बिगड़ती कानून व्यवस्था’’ की स्थिति के खिलाफ नारेबाजी की।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि हावड़ा, उत्तर 24 परगना में अशोक नगर, पूर्वी मेदनीपुर में मोइना और हुगली जिले में दानकुनी में भी प्रदर्शन किया गया।
भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और ‘‘सत्तारूढ़ दल के गुंडों’’ द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर बढ़ रहे कथित हमले की घटनाओं से उन्हें अवगत कराया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।