भाजपा ने बंगाल में जूट क्षेत्र में 1500 करोड़ रुपये देने का वादा किया

By भाषा | Published: March 22, 2021 04:01 PM2021-03-22T16:01:35+5:302021-03-22T16:01:35+5:30

BJP promises Rs 1500 crore in jute sector in Bengal | भाजपा ने बंगाल में जूट क्षेत्र में 1500 करोड़ रुपये देने का वादा किया

भाजपा ने बंगाल में जूट क्षेत्र में 1500 करोड़ रुपये देने का वादा किया

कोलकाता, 22 मार्च पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में जूट क्षेत्र के लिए 1500 करोड़ रुपये के पैकेज का वादा किया गया है।

बंगाल की जूट मिलों में काम करने वाले मुख्य रूप से हिंदी भाषी तीन लाख मजदूरों को पार्टी वोट बैंक के तौर पर देख रही है।

जूट क्षेत्र वाले 23 मुख्य जिलों में से 18 से अधिक जिलों के लगभग 35 लाख किसान भी लाभान्वित होते हैं।

घोषणापत्र में कहा गया है, “हम जूट उद्योग को 1500 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज देकर पुनर्जीवित करेंगे। यह राशि जूट मिलों के वित्तीय पुनरुद्धार, अवसंरचना के आधुनिकीकरण, उत्पादन और विपणन केंद्रों के लिए दी जाएगी।”

घोषणापत्र में अनाज और चीनी के लिए अनिवार्य जूट की पैकेजिंग के नियमों से छेड़छाड़ न करने का वादा भी किया गया है।

वहीं दूसरी तरफ, तृणमूल कांग्रेस ने विशेष रूप से जूट के किसानों को नहीं बल्कि सभी किसानों को लुभाने वाली योजनाओं का वादा किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP promises Rs 1500 crore in jute sector in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे