भाजपा अध्यक्ष नड्डा दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे

By भाषा | Updated: July 24, 2021 16:03 IST2021-07-24T16:03:39+5:302021-07-24T16:03:39+5:30

BJP President Nadda arrives in Goa on a two-day visit | भाजपा अध्यक्ष नड्डा दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे

भाजपा अध्यक्ष नड्डा दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे

पणजी, 24 जुलाई भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे। इस दौरान वह पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद तनावड़े, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने नड्डा का दाबोलिम हवाई अड्डा पहुंचने पर उनका स्वागत किया। नड्डा इसके बाद पणजी स्थित भाजपा कार्यालय गए जहां पर उनके राज्य के मंत्रियों, पार्टी विधायकों और कोर समिति के अन्य सदस्यों के साथ बैठक किए जाने की उम्मीद है। उनका पार्टी की विभिन्न इकाइयों के अध्यक्षों से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है।

पार्टी इकाई द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक नड्डा रविवार को उत्तरी गोवा स्थिति मनगुयेशी मंदिर के दर्शन करेंगे और कुंडई के तपोभूमि स्थित सदगुरु ब्रह्मेश्वरानंदचार्य स्वामी के साथ वृक्षारोपण के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

नड्डा पणजी स्थित डॉन बॉस्को हाई स्कूल में बने टीकाकरण केंद्र का दौरा करेंगे और दौरे के समापन पर संवाददाता सम्मेलन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP President Nadda arrives in Goa on a two-day visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे