भाजपा ने 12 विधायकों के निलंबन के विरोध में कृत्रिम सत्र आयोजित किया
By भाषा | Updated: July 6, 2021 13:54 IST2021-07-06T13:54:19+5:302021-07-06T13:54:19+5:30

भाजपा ने 12 विधायकों के निलंबन के विरोध में कृत्रिम सत्र आयोजित किया
मुंबई, छह जुलाई महाराष्ट्र विधानसभा से भाजपा के 12 विधायकों को दुर्व्यवहार के आरोप में निलंबित करने के विरोध में पार्टी के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में मंगलवार को यहां विधान भवन की सीढ़ियों पर ‘काउंटर असेंबली’ स्थापित कर कृत्रिम सत्र आयोजित किया।
भाजपा के कई विधायक सुबह में विधानमंडल भवन की सीढ़ियों पर बैठ गए और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए- जिसमें शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस शामिल हैं) सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस ने भाजपा विधायक कालिदास कोलमकर को "(क्षद्म) सदन का अध्यक्ष" घोषित किया और चर्चा करने का प्रस्ताव रखा। पूर्व मुख्यमंत्री ने विधायकों को संबोधित करते हुए दावा किया कि झूठे आरोपों के आधार पर पार्टी के 12 विधायकों को निलंबित किया गया है।
उन्होंने कहा, “आज, मैं यहां इस सरकार के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश करता हूं और मैं सदस्यों से प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करने का अनुरोध करता हूं।” फडणवीस ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायक इस 'अत्याचारी सरकार' के कामकाज के खिलाफ बोलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “वे इस 'वसूली' और भ्रष्ट सरकार का पर्दाफाश करना चाहते हैं।”
इसके बाद, सुरक्षा अधिकारियों ने भाजपा सदस्यों को लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने से रोक दिया, जबकि वे सरकार के खिलाफ नारे लगाते रहे। फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार भाजपा को उसकी “ मनमानी ” के खिलाफ आवाज उठाने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा, “क्या सरकार ने आपातकाल लगा रखा है? यह काला अध्याय है…यह लोकतंत्र की हत्या है।”
राज्य सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव के साथ 12 विधायकों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया जिसके बाद सोमवार को उन्हें एक साल के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।