शाह के जयपुर दौरे की तैयारियों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक

By भाषा | Updated: November 27, 2021 20:49 IST2021-11-27T20:49:22+5:302021-11-27T20:49:22+5:30

BJP office bearers meeting regarding preparations for Shah's visit to Jaipur | शाह के जयपुर दौरे की तैयारियों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक

शाह के जयपुर दौरे की तैयारियों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक

जयपुर, 27 नवंबर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को यहां हुई जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पांच दिसंबर के जयपुर दौरे को लेकर लेकर चर्चा की गई।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां व प्रदेश के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिये।

पूनियां ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अमित शाह का व्यक्तित्व इतना विराट है कि जिनको देखने-सुनने के लिए देशभर में बड़ी संख्या में लोग आते हैं और इसी तरह राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी भारी संख्या में कार्यकर्ताओं तथा आमजन का जनसैलाब उमडे़गा।

उन्होंने कहा कि अमित शाह के जयपुर दौरे एवं उनके संबोधन से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और नई ऊर्जा का संचार होगा।

उल्लेखनीय है कि अमित शाह पांच दिसंबर को जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP office bearers meeting regarding preparations for Shah's visit to Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे