बीजेपी कार्यकारणी बैठक के दूसरे दिन में राजनाथ सिंह ने रखा ये प्रस्ताव

By धीरज पाल | Updated: September 9, 2018 14:22 IST2018-09-09T14:22:53+5:302018-09-09T14:22:53+5:30

दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पर आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है। प्रकाश जावेड़कर ने प्रेस कॉंफ्रेंस में बताया कि बैठक में राजनाथ सिंह ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा।

BJP National executive meet Prakash Javadekar, Rajnath Singh election political economic resolutions | बीजेपी कार्यकारणी बैठक के दूसरे दिन में राजनाथ सिंह ने रखा ये प्रस्ताव

बीजेपी कार्यकारणी बैठक के दूसरे दिन में राजनाथ सिंह ने रखा ये प्रस्ताव

नई दिल्ली, 09 सितंबर: दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पर आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है। कार्यकारणी बैठक के दूसरे दिन में गृहमंत्री व वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा। इस राजनीतिक प्रस्ताव को कार्यसमिति ने पास किया। इस राजनीतिक प्रस्ताव में विश्वास जताया गया है कि न्यू-इंडिया का सपना पूरा होकर ही रहेगा।

साथ ही विपक्ष की राजनीति पर प्रकाश डाला गया। राजनीति प्रस्ताव पास होने के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमें राजनाथ सिंह द्वारा कार्यकारणी में लाए गए राजनीतिक प्रस्ताव को मीडिया के सामने रखा। 

प्रकाश जावेड़कर ने प्रेस कॉंफ्रेंस में बताया कि बैठक में राजनाथ सिंह ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा। इस राजनीतिक प्रस्ताव का मूल मुद्दा यह है कि एक नए भारत का संकल्प भारत के पीएम ने किया। और चार साल बाद हम यह कह सकते हैं कि नए भारत का संकल्प करने की दिशा में भारत ने बहुत तरक्की की है और सामाज ने भी साथ दिया है। इसलिए इस राजनीतिक प्रस्ताव में विश्वास जताया है कि नया भारत साकार होकर ही रहेगा।  


इस राजनीतिक प्रस्ताव की चर्चा करते हुए जावडेकर ने बताया कि साल 2022 तक नया भारत का सपना साकार होगा। उन्होंने बताया कि नया भारत गरीबी से, भ्रष्टाचार से, जातिवाद से, आतंकवाद से और साम्प्रदायिकता से मुक्त होगा। प्रकाश जावडेकर ने विपक्ष की राजनीति पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास ना कोई नेता है, ना कोई नीति है और ना ही कोई रणनीति है इसीलिए विपक्ष हताश है और नकारात्मकता की राजनीति कर रहा है। 

 


प्रकाश जावडेकर ने राजनीतिक प्रस्ताव में हुई चर्चा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 2014 से भाजपा ने 15 राज्यों में चुनाव जीते हैं और 20 राज्य में सरकार में है। विपक्ष 10 राज्यों में है और कांग्रेस सिर्फ 3 राज्यो में सिमट के रा गई है। विपक्ष का एक मात्र लक्ष्य "मोदी रोको।


कार्यकारणी बैठक में पास हुए राजनीतिक प्रस्ताव में बताया गया कि किस प्रकार आज देश में एक इनोवेशन का कल्चर शुरू हुआ है। खुद की तरक्की करते हुए लोग देश की तरक्की में सहभागी हो रहें है। 


 

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी  के कार्यकारणी बैठक के पहले दिन अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षी एकता को ढकोसला बताते हुए कार्यकर्ताओं से इसे बेनकाब करने की अपील की थी। उन्होंने शनिवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन पदाधिकारियों को संबोधित किया और 2019 विजय का संकल्प दिलाया था।

Web Title: BJP National executive meet Prakash Javadekar, Rajnath Singh election political economic resolutions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे