BJP national executive meet: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अहम भूमिका निभाई, जेपी नड्डा बोले-हमारे 53 कार्यकर्ताओं को मार दिया गया...
By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 7, 2021 14:15 IST2021-11-07T14:13:26+5:302021-11-07T14:15:01+5:30
BJP national executive meet: भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर पर सुनने की व्यवस्था करने का लक्ष्य निर्धारित किया। (file photo)
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को हो रही भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पश्चिम बंगाल की राजनीति गूंज उठी। पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा ने नेताओं और लोगों को आश्वासन दिया कि "भाजपा राज्य में एक नई कहानी तैयार करेगी"।
नड्डा ने अपने संबोधन में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन का विशेष उल्लेख किया और आरोप लगाया कि चुनाव बाद हिंसा में राज्य में पार्टी के 53 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई जबकि एक लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में भाजपा प्रजातांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ेगी और अराजक तत्वों को जवाब देगी।
BJP will write new story in West Bengal: Nadda assures leaders, voters
— ANI Digital (@ani_digital) November 7, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/fP9fmQYKXH#BJP#WestBengalpic.twitter.com/BcfqzRjgi9
पश्चिम बंगाल में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कई नेताओं के साथ, स्वपन दास गुप्ता, अनुपम हाजरा, कैलाश विजयवर्गीय दर्शकों के बीच मौजूद थे। भाजपा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि भाजपा पश्चिम बंगाल में एक नई कहानी लिखेगी। मैं पश्चिम बी के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं।
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक स्थिति में काफी मंथन हो रहा है। कई असंतुष्ट निर्वाचित भाजपा नेता सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिए पार्टी छोड़ रहे हैं। पार्टी को तब शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था, जब उसके एक नव-नामित राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य राजीव बनर्जी ने पार्टी छोड़ दी और फिर से टीएमसी में शामिल हो गए।
People of West Bengal have expressed their faith in PM Modi. After Assembly polls, many BJP workers were murdered in the state. JP Nadda ji during his speech today said that BJP will continue to stand with the people of West Bengal: Dharmendra Pradhan, Union minister & BJP leader
— ANI (@ANI) November 7, 2021
नड्डा ने पार्टी नेताओं को जमीनी स्तर पर पूरा करने का लक्ष्य भी दिया। पार्टी प्रमुख ने कहा कि बूथ स्तरीय समिति का गठन 25 दिसंबर से पहले पूरा किया जाना चाहिए। नड्डा ने कहा, ''हर बूथ को बूथ स्तर पर मान की बात सुनने के लिए तैयार किया गया है।'' नड्डा ने कहा कि हर चुनाव में बीजेपी के वोट शेयर में बढ़ोतरी हुई है, जबकि आम से लेकर पंचायत चुनावों तक बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा कि पार्टी पिछले सात सालों से केंद्र की सत्ता में है और पूरब से लेकर पश्चिम तथा उत्तर से लेकर दक्षिण तक कई राज्यों में उसकी सरकारें भी हैं लेकिन अब भी उसका उत्कर्ष आना बाकी है।
BJP president JP Nadda today spoke about various initiatives of the government including abrogation of Article 370 in J&K. He also said that the party's vote share in recent polls has increased: Union Minister & BJP leader Dharmendra Pradhan
— ANI (@ANI) November 7, 2021
राजधानी के एनडीएमसी सम्मेलन कक्ष में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया। वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकरी दी।
BJP National Executive Committee meeting | Political resolution was placed by Yogi Adityanath & seconded by Tamil Nadu BJP chief Annamalai K. Six leaders G Kishan Reddy, Biren Singh, Anurag Thakur, Pramod Sawant, Ashwini Vaishnaw & Pushkar Dhami spoke on the political resolution pic.twitter.com/LibPDZAvCh
— ANI (@ANI) November 7, 2021
उन्होंने बताया कि नड्डा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में संगठन को मजबूत बनाने के लिए इस साल 25 दिसंबर तक सभी मतदान केंद्रों में बूथ समितियों का गठन, अप्रैल 2022 तक पूरे देश में पन्ना प्रमुखों की समिति का गठन और प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर पर सुनने की व्यवस्था करने का लक्ष्य निर्धारित किया।
भाजपा अध्यक्ष ने कोरोना काल में देश का "सफल" नेतृत्व करने, रिकॉर्ड टीकाकरण, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, नागरिकता संशोधन कानून लाने, किसानों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने, दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। प्रधान के मुताबिक नड्डा ने कहा, "भाजपा का उत्कर्ष आना अभी बाकी है।"