BJP national executive meet: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अहम भूमिका निभाई, जेपी नड्डा बोले-हमारे 53 कार्यकर्ताओं को मार दिया गया...

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 7, 2021 14:15 IST2021-11-07T14:13:26+5:302021-11-07T14:15:01+5:30

BJP national executive meet: भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया।

BJP national executive meet JP Nadda said 53 our workers were killed important role West Bengal assembly elections | BJP national executive meet: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अहम भूमिका निभाई, जेपी नड्डा बोले-हमारे 53 कार्यकर्ताओं को मार दिया गया...

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर पर सुनने की व्यवस्था करने का लक्ष्य निर्धारित किया। (file photo)

Highlightsभाजपा प्रजातांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ेगी और अराजक तत्वों को जवाब देगी।पश्चिम बंगाल में राजनीतिक स्थिति में काफी मंथन हो रहा है। केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकरी दी।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को हो रही भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पश्चिम बंगाल की राजनीति गूंज उठी। पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा ने नेताओं और लोगों को आश्वासन दिया कि "भाजपा राज्य में एक नई कहानी तैयार करेगी"।

नड्डा ने अपने संबोधन में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन का विशेष उल्लेख किया और आरोप लगाया कि चुनाव बाद हिंसा में राज्य में पार्टी के 53 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई जबकि एक लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में भाजपा प्रजातांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ेगी और अराजक तत्वों को जवाब देगी।

पश्चिम बंगाल में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कई नेताओं के साथ, स्वपन दास गुप्ता, अनुपम हाजरा, कैलाश विजयवर्गीय दर्शकों के बीच मौजूद थे। भाजपा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि भाजपा पश्चिम बंगाल में एक नई कहानी लिखेगी। मैं पश्चिम बी के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं।

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक स्थिति में काफी मंथन हो रहा है। कई असंतुष्ट निर्वाचित भाजपा नेता सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिए पार्टी छोड़ रहे हैं। पार्टी को तब शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था, जब उसके एक नव-नामित राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य राजीव बनर्जी ने पार्टी छोड़ दी और फिर से टीएमसी में शामिल हो गए।

नड्डा ने पार्टी नेताओं को जमीनी स्तर पर पूरा करने का लक्ष्य भी दिया। पार्टी प्रमुख ने कहा कि बूथ स्तरीय समिति का गठन 25 दिसंबर से पहले पूरा किया जाना चाहिए। नड्डा ने कहा, ''हर बूथ को बूथ स्तर पर मान की बात सुनने के लिए तैयार किया गया है।'' नड्डा ने कहा कि हर चुनाव में बीजेपी के वोट शेयर में बढ़ोतरी हुई है, जबकि आम से लेकर पंचायत चुनावों तक बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा कि पार्टी पिछले सात सालों से केंद्र की सत्ता में है और पूरब से लेकर पश्चिम तथा उत्तर से लेकर दक्षिण तक कई राज्यों में उसकी सरकारें भी हैं लेकिन अब भी उसका उत्कर्ष आना बाकी है।

राजधानी के एनडीएमसी सम्मेलन कक्ष में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया। वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकरी दी।

उन्होंने बताया कि नड्डा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में संगठन को मजबूत बनाने के लिए इस साल 25 दिसंबर तक सभी मतदान केंद्रों में बूथ समितियों का गठन, अप्रैल 2022 तक पूरे देश में पन्ना प्रमुखों की समिति का गठन और प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर पर सुनने की व्यवस्था करने का लक्ष्य निर्धारित किया।

भाजपा अध्यक्ष ने कोरोना काल में देश का "सफल" नेतृत्व करने, रिकॉर्ड टीकाकरण, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, नागरिकता संशोधन कानून लाने, किसानों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने, दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। प्रधान के मुताबिक नड्डा ने कहा, "भाजपा का उत्कर्ष आना अभी बाकी है।" 

Web Title: BJP national executive meet JP Nadda said 53 our workers were killed important role West Bengal assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे