संसद सत्र में नियमित रूप से हिस्सा लें भाजपा सांसद: मोदी

By भाषा | Updated: March 10, 2021 23:53 IST2021-03-10T23:53:11+5:302021-03-10T23:53:11+5:30

BJP MPs should regularly participate in the Parliament session: Modi | संसद सत्र में नियमित रूप से हिस्सा लें भाजपा सांसद: मोदी

संसद सत्र में नियमित रूप से हिस्सा लें भाजपा सांसद: मोदी

नयी दिल्ली, 10 मार्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भाजपा सांसदों से संसद के सत्र में नियमित रूप से हिस्सा लेने को कहा।

सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बैठक में मौजूद एक सांसद ने बताया कि करीब एक साल बाद भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने सख्ती से कहा कि यह ठीक नहीं है कि पार्टी सांसदों को सदन में उपस्थिति को लेकर बार-बार याद दिलाना पड़े।

उन्होंने बताया कि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद में भाजपा सांसदों की ज्यादा उपस्थिति की जरूरत का जिक्र किया जिसके बाद मोदी ने पार्टी सांसदों को अपना संदेश दिया।

सूत्रों ने बताया कि हालांकि मोदी ने स्पष्ट किया कि उनका यह संदेश उन सांसदों के लिए नहीं है, जिन्हें उन राज्यों में जिम्मेदारियां दी गई हैं जहां पर चुनाव होने वाले हैं।

असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में 27 मार्च से विधानसभा चुनाव होने हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने संसद सत्र में सांसदों की नियमित उपस्थिति की जरूरत को रेखांकित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MPs should regularly participate in the Parliament session: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे