BJP MPs Pratap Sarangi-Mukesh Rajput: संसद में धक्का मुक्की?, प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को आरएमएल से छुट्टी, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 23, 2024 12:30 IST2024-12-23T12:28:13+5:302024-12-23T12:30:44+5:30

BJP MPs Pratap Sarangi and Mukesh Rajput: ओडिशा के प्रताप सारंगी (69) और उत्तर प्रदेश के मुकेश राजपूत को 19 दिसंबर को सिर में चोट लगने के कारण संसद से अस्पताल लाया गया था।

BJP MPs Pratap Sarangi and Mukesh Rajput live discharged from Ram Manohar Lohia Hospital RML in Delhi see video Sansad Assaultgate Update | BJP MPs Pratap Sarangi-Mukesh Rajput: संसद में धक्का मुक्की?, प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को आरएमएल से छुट्टी, देखें वीडियो

photo-ani

HighlightsBJP MPs Pratap Sarangi and Mukesh Rajput: दोनों सांसदों की हालत अब बेहतर है और छुट्टी दे दी गई है।BJP MPs Pratap Sarangi and Mukesh Rajput: शनिवार को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। BJP MPs Pratap Sarangi and Mukesh Rajput: एमआरआई और सीटी स्कैन में चोट गंभीर नहीं पाई गई हैं।

BJP MPs Pratap Sarangi and Mukesh Rajput: संसद परिसर में विपक्ष और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सदस्यों के बीच हाल ही में हुई कथित धक्का मुक्की में घायल हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो सांसदों को सोमवार को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ओडिशा के प्रताप सारंगी (69) और उत्तर प्रदेश के मुकेश राजपूत को 19 दिसंबर को सिर में चोट लगने के कारण संसद से अस्पताल लाया गया था। एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया, ‘‘ दोनों सांसदों की हालत अब बेहतर है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।’’

 

उन्हें आईसीयू में निगरानी में रखा गया था और शनिवार को उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। चिकित्सकों के मुताबिक, सारंगी को हृदय की बीमारी है और उसमें स्टेंट लगा हुआ है। आरएमएल अस्पताल के एमएस डॉ. शुक्ला ने पहले कहा था कि एमआरआई और सीटी स्कैन में चोट गंभीर नहीं पाई गई हैं।

डॉ. शुक्ला के अनुसार जब सारंगी को लाया गया तो उनके माथे से काफी खून बह रहा था। डॉ. शुक्ला ने कहा, ‘‘ उनके माथे पर गहरा घाव था और हमें टांके लगाने पड़े।’’ उन्होंने कहा था, ‘‘ राजपूत के सिर में भी चोट लगी थी, जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गए। हालांकि अस्पताल लाए जाने के समय सांसद होश में थे। उनका रक्तचाप बहुत बढ़ा हुआ था।’’

Web Title: BJP MPs Pratap Sarangi and Mukesh Rajput live discharged from Ram Manohar Lohia Hospital RML in Delhi see video Sansad Assaultgate Update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे