बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने जावेद अख्तर को जवाब देते हुए कहा, 'मुगल राज आता है तो लिबरल्स को सबसे पहले फांसी दी जाएगी'

By पल्लवी कुमारी | Published: February 7, 2020 08:50 AM2020-02-07T08:50:12+5:302020-02-07T08:50:12+5:30

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या बुधवार (5 फरवरी) को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा के दौरान बोलते हुए कहा, "अगर बहुसंख्यक समुदाय सतर्क नहीं रहा तो, मुगल राज वापस आने से दूर नहीं है।

BJP MP Tejasvi Surya hits back Javed Akhtar over Mughal Raj controversy | बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने जावेद अख्तर को जवाब देते हुए कहा, 'मुगल राज आता है तो लिबरल्स को सबसे पहले फांसी दी जाएगी'

तेजस्वी सूर्या (फाइल फोटो)

Highlightsतेजस्वी सूर्या ने मुगल राज वाला बयान शाहीन बाग में चल रहे वरोध प्रदर्शन को लेकर दिया था।तेजस्वी सूर्या के मुगल राज वाले बयान पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ था।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या के 'मुगल राज' वाले बयान पर विवाद जारी है। अपने इस बयान को लेकर तेजस्वी सूर्या ने जानेमाने गीतकार जावेद अख्तर को ट्वीट करके जवाब दिया है। तेजस्वी सूर्या ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ''जावेद जी, भगवान ना करे, लेकिर अगर मुगल राज वापस आता है तो लिबरल्स को सबसे पहले फांसी दिया जाएगा। हालांकि आप बच जाएंगे क्योंकि आप उनके धर्म के ही हैं।'' तेजस्वी सूर्या ने जावेद अख्तर के एक ट्वीट के जवाब में यह बात लिखी है। 

जावेद अख्तर ने तेजस्वी सूर्या के मुगल राज बयान पर क्या लिखा था? 

तेजस्वी सूर्या के बयान वाले खबर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए जावेद अख्तर ने लिखा, ''अगर आप मुगल राज को लेकर इतना ही भयभीत हैं तो मैं अंदाजा भी नहीं लगा सकता हूं कि आप एटीला द हन और इन्वेजन ऑफ वाइकिंग्स को लेकर कितना ज्यादा डरे हुए होंगे। फ्रिक मत करिए, हम लिबरल्स तुम्हें बचा लेंगे।'' 

लोकसभा में तेजस्वी सूर्या ने क्या दिया था भाषण? 

तेजस्वी सूर्या ने बुधवार (5 फरवरी) को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा के दौरान बोलते हुए कहा, "अगर बहुसंख्यक समुदाय सतर्क नहीं रहा तो, मुगल राज वापस आने से दूर नहीं है।" सदन में जब तेजस्वी सूर्या यह बात बोली सदन में जोरदार हंगामा हुआ है। शाहीन बाग में तकरीबन 55 दिनों से सीएए का विरोध प्रदर्शन जारी है। वहां की स्थानीय महिलाएं इस विरोध प्रदर्शम का मोर्चा संभाले हुए हैं।

Web Title: BJP MP Tejasvi Surya hits back Javed Akhtar over Mughal Raj controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे