पूरे देश में हिजाब प्रतिबंध को लेकर बने कानून, बोले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज- विपक्ष ने हिजाब को चुनावी मुद्दा बनाया

By अनिल शर्मा | Published: February 23, 2022 09:18 AM2022-02-23T09:18:22+5:302022-02-23T12:50:12+5:30

उन्नाव में साक्षी महाराज ने विपक्ष पर हिजाब को चुनावी मुद्दा बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, हिजाब मुद्दे को विपक्ष ने चुनाव में उतारा। यह नियम (वर्दी के लिए) कर्नाटक में बना था, लोगों ने जवाब में यह (विवाद) किया।

BJP MP Sakshi Maharaj said law should be made to ban hijab across the country | पूरे देश में हिजाब प्रतिबंध को लेकर बने कानून, बोले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज- विपक्ष ने हिजाब को चुनावी मुद्दा बनाया

पूरे देश में हिजाब प्रतिबंध को लेकर बने कानून, बोले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज- विपक्ष ने हिजाब को चुनावी मुद्दा बनाया

Highlights पूरे देश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिएः साक्षी महाराजवोट डालने के बाद उन्नाव में साक्षी महाराज ने विपक्ष पर हिजाब को चुनावी मुद्दा बनाने का आरोप लगायाबीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दावा किया कि इस बार बीजेपी 350 सीटें हासिल कर सकती है

उन्नावः कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब विवाद को लेकर चल रही बहसों के बीच उन्नाव में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि पूरे देश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने को लेकर एक कानून बनाया जाना चाहिए। यहां अपना वोट डालने के बाद मीडिया से अपनी बात साझा करते हुए कहा कि हिजाब का नियम तो कर्नाटक में बना था।

साक्षी महाराज ने विपक्ष पर हिजाब को चुनावी मुद्दा बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, हिजाब मुद्दे को विपक्ष ने चुनाव में उतारा। यह नियम (वर्दी के लिए) कर्नाटक में बना था, लोगों ने जवाब में यह (विवाद) किया। बीजेपी सांसद ने आगे कहा,  मुझे लगता है, पूरे देश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए।

उन्नाव के गदन खेरा प्राइमरी स्कूल में वोट डालने के बाद बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दावा किया कि इस बार बीजेपी 350 सीटें हासिल कर सकती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्नाव में बीजेपी सभी 6 सीटों पर जीत हासिल करेगी।

बकौल साक्षी महाराज, 'भाजपा उन्नाव में बहुमत के साथ सभी 6 सीटें जीतेगी। मेरे द्वारा किए गए सभी प्रचारों के आधार पर, मैं कह सकता हूं कि सीएम योगी अपने ही 2017 के रिकॉर्ड को तोड़कर फिर से सरकार बनाएंगे। मुझे लगता है कि संख्या 350 तक जा सकती है।'

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे। विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

Web Title: BJP MP Sakshi Maharaj said law should be made to ban hijab across the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे