भाजपा सांसद ने कहा, 'उद्धव सरकार उस शादी की तरह है, जिसमें एनसीपी दुल्हा है, शिवसेना दुल्हन है और कांग्रेस बिन बुलाये मेहमान की तरह शामिल है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 28, 2022 07:22 PM2022-03-28T19:22:13+5:302022-03-28T19:30:48+5:30

भाजपा सांसद सुजय विखे पाटील ने अपने बयान में मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस समय महाराष्ट्र को महा विकास आघाडी की सरकार चला रही है, जिसमें तीन दल शामिल हैं। इनमें एनसीपी दूल्हा की भूमिका में है, शिवसेना दुल्हन बनी है और कांग्रेस तो ऐसी बाराती है, जिसको इस शादी में बुलाया भी नहीं गया है लेकिन उसके बाद भी वो दावत छोड़ने को तैयार नहीं है।

BJP MP said, 'Uddhav government is like a wedding in which NCP is the bridegroom, Shiv Sena is the bride and Congress is involved as an uninvited guest' | भाजपा सांसद ने कहा, 'उद्धव सरकार उस शादी की तरह है, जिसमें एनसीपी दुल्हा है, शिवसेना दुल्हन है और कांग्रेस बिन बुलाये मेहमान की तरह शामिल है'

भाजपा सांसद ने कहा, 'उद्धव सरकार उस शादी की तरह है, जिसमें एनसीपी दुल्हा है, शिवसेना दुल्हन है और कांग्रेस बिन बुलाये मेहमान की तरह शामिल है'

Highlightsभाजपा सांसद ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला करते हुए एनसीपी को दूल्हा और शिवसेना को दुल्हन बतायाभाजपा सांसद सुजय विखे पाटील ने कहा कांग्रेस तो बिना निमंत्रण की बाराती है डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा पाटील के पास कहने के लिए इससे कुछ भी बेहतर नहीं है

रत्नागिरी: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की गठबंधन सरकार और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा में तकरार लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में भाजपा की ओर से सांसद सुजय विखे पाटील ने उद्धव ठाकरे सरकार की जमकर खिंचाई की है।

पाटील ने अपने बयान में मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "इस समय महाराष्ट्र को महा विकास आघाडी की सरकार चला रही है, जिसमें तीन दल शामिल हैं। इनमें एनसीपी दूल्हा की भूमिका में है, शिवसेना दुल्हन बनी है और कांग्रेस तो ऐसी बाराती है, जिसको इस शादी में बुलाया भी नहीं गया है लेकिन उसके बाद भी वो दावत छोड़ने को तैयार नहीं है। दूल्हा खामोश होकर आनंद ले रहा है और दुल्हन बेचारी पछता रही है।"

वहीं भाजपा सांसद सांसद सुजय विखे पाटील के इस व्यंग्य पर पलटवार करते हुए एनसीपी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सोमवार को रत्नागिरी में कहा कि भाजपा सांसद सुजय विखे पाटिल की टिप्पणी "बहुत अधिक महत्व" नहीं देने वाली नहीं है।

श्री पवार ने कहा, उनके पास कहने के लिए इससे कुछ भी बेहतर नहीं है। उन्होंने कहा कि मीडिया राज्य सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों को महत्व दे।

जब पत्रकारों ने बीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव की जांच कर रहे आयकर विभाग की उस मीडिया रिपोर्ट पर पवार से प्रतिक्रिया मांगी, जिसमें बताया गया कि जाधव के पास मिली एक डायरी में लिखा था कि 'मातोश्री' को दो करोड़ रुपये के उपहार दिए गए थे। पवार ने कहा कि बहुत से लोग अपनी मां को 'मातोश्री' बुलाते हैं।

उन्होंने कहा, "बहुत से लोग अपनी मां को 'मातोश्री' कहते हैं, है न? कोई अपनी मां को 'आइ' कहता है तो कोई 'मातोश्री'। वह (जाधव) खुद ऐसा कह रहे हैं, फिर आप इसे क्यों मुद्दा बना रहे हैं?”

मालूम हो कि आयकर विभाग की पूछताछ में बीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव ने कहा कि वह अपनी मां को 'मातोश्री' कहकर  संबोधित करते हैं।

हालांकि विपक्षी दल भाजपा का कहना है कि 'मातोश्री' मुंबई के बांद्रा इलाके में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास का नाम है। इसलिए इस मामले के तार कथित तौर पर सीधे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास से जुड़े हुए हैं। 

Web Title: BJP MP said, 'Uddhav government is like a wedding in which NCP is the bridegroom, Shiv Sena is the bride and Congress is involved as an uninvited guest'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे