भाजपा सांसद ने किया दावा, मस्जिद निर्माण का मुद्दा उठाने पर मिली धमकी

By भाषा | Published: June 20, 2019 09:57 PM2019-06-20T21:57:25+5:302019-06-20T22:47:35+5:30

भाजपा सांसद ने कहा कि उन्होंने 17 जून को खाली पड़ी सरकारी जमीनों, सड़कों और सुनसान स्थानों पर मस्जिदों के निर्माण के संबंध में उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा था और सर्वेक्षण कराने के लिए एक समिति बनाने की मांग की थी। 

BJP MP pravesh varma CLAIMS recived threats for raising Mosques construction issue on government land | भाजपा सांसद ने किया दावा, मस्जिद निर्माण का मुद्दा उठाने पर मिली धमकी

भाजपा सांसद ने किया दावा, मस्जिद निर्माण का मुद्दा उठाने पर मिली धमकी

Highlightsदिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को लिखे पत्र में, वर्मा ने कहा कि उन्हें ट्विटर पर धमकी मिली है.वर्मा ने पुलिस आयुक्त को लिखा, ‘‘ मीमसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रालोद के प्रवक्ता इंजीनियर शादाब चौहान ने मेरे ट्विटर हैंडल पर धमकी दी है.

पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि सरकारी जमीनों और सड़क किनारे मस्जिदों के कथित निर्माण का मामला उठाने पर उन्हें धमकी मिली हैं। दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को लिखे पत्र में, वर्मा ने कहा कि उन्हें ट्विटर पर धमकी मिली है और उनसे इसे देखने को कहा।

वर्मा ने पुलिस आयुक्त को लिखा, ‘‘ मीमसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रालोद के प्रवक्ता इंजीनियर शादाब चौहान ने मेरे ट्विटर हैंडल पर धमकी दी है कि अगर मैं मामले को आगे लेकर जाता हूं तो मुझे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।’’



 

भाजपा सांसद ने कहा कि उन्होंने 17 जून को खाली पड़ी सरकारी जमीनों, सड़कों और सुनसान स्थानों पर मस्जिदों के निर्माण के संबंध में उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा था और सर्वेक्षण कराने के लिए एक समिति बनाने की मांग की थी। 

Web Title: BJP MP pravesh varma CLAIMS recived threats for raising Mosques construction issue on government land

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे