बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- हम नाली और शौचायल साफ करवाने के लिए नहीं बने हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 21, 2019 05:37 PM2019-07-21T17:37:01+5:302019-07-21T17:37:01+5:30

लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने के दूसरे ही दिन ही मालेगांव बम विस्फोट के आरोप में पुलिस हिरासत के दौरान मुम्बई आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर विवादास्पद बयान देकर वह चुनाव प्रचार के प्रारंभ में ही सुर्खियों में आ गयी थीं।

BJP MP Pragya Thakur says Hum naali saaf karwane ke liye nahi bane hain | बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- हम नाली और शौचायल साफ करवाने के लिए नहीं बने हैं

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- हम नाली और शौचायल साफ करवाने के लिए नहीं बने हैं

भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक और विवादित बयान दे दिया है। सिहोर में रविवार (21 जुलाई) को प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हम नाली और शौचालय साफ करवाने के लिए नहीं बने हैं। उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारे में विवाद खड़ा हो सकता है। मालूम हो कि इस साल लोकसभा चुनाव में सांसद प्रज्ञा ठाकुर को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था। 

एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हम नाली साफ करनावे के लिए नहीं बने हैं। हम आपका शौचालय साफ करने के लिए बिल्कुल नहीं बने हैं। हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वो काम हम ईमानदारी से करेंगे। 


बता दें कि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने के दूसरे ही दिन ही मालेगांव बम विस्फोट के आरोप में पुलिस हिरासत के दौरान मुम्बई आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर विवादास्पद बयान देकर वह चुनाव प्रचार के प्रारंभ में ही सुर्खियों में आ गयी थीं। उनके इस विवाद को लेकर खूब हंगामा खड़ा हुआ था।  हालांकि इस बयान की आलोचना के बाद अगले ही दिन उन्होंने बयान वापस लेते हुए माफी मांग ली।

इससे पहले मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में 19 ऐसी याचिकाएं दायर की गयी हैं जिसमें ईवीएम की कार्यप्रणाली को लेकर शंका जाहिर की गयी है और आम चुनाव में प्रज्ञा ठाकुर समेत कुछ भाजपा नेताओं की जीत को चुनौती दी गयी है।

इनमें से 17 याचिकाएं मुख्य रूप से चुनाव हारने वाले कांग्रेस उम्मीदवारों ने दायर की हैं जबकि दो याचिकाएं राज्य के मतदाताओं ने दायर की थी। भोपाल के पत्रकार राकेश दीक्षित ने एक मतदाता की हैसियत से चुनावी याचिका दायर कर प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव को चुनौती दी है।

Web Title: BJP MP Pragya Thakur says Hum naali saaf karwane ke liye nahi bane hain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे