Sandeshkhali news: संदेशखाली की घटना को लेकर भाजपा सांसद ने पश्चिम बंगाल की तुलना पाकिस्तान से की

By रुस्तम राणा | Published: February 19, 2024 03:25 PM2024-02-19T15:25:28+5:302024-02-19T15:26:47+5:30

लॉकेट चटर्जी ने कहा, "ममता बनर्जी ने अब तक एक भी बयान नहीं दिया है। शेख शाहजहां अभी भी फरार हैं। पुलिस उनका पता नहीं लगा पा रही है। वे (टीएमसी) 30% वोट चाहते हैं। हमने पाकिस्तान में महिलाओं पर अत्याचार के बारे में सुना था, वही हो रहा है।

BJP MP Locket Chatterjee compares West Bengal with Pakistan over sandeshkhali incident | Sandeshkhali news: संदेशखाली की घटना को लेकर भाजपा सांसद ने पश्चिम बंगाल की तुलना पाकिस्तान से की

Sandeshkhali news: संदेशखाली की घटना को लेकर भाजपा सांसद ने पश्चिम बंगाल की तुलना पाकिस्तान से की

Highlightsबीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल की तुलना पाकिस्तान से कीभाजपा सांसद ने कहा कि पाकिस्तान की तरह पश्चिम बंगाल में भी महिलाओं पर हमले हो रहे हैंउन्होंने ममता बनर्जी पर संदेशखाली हिंसा के बारे में "चुप" रहने का आरोप लगाया

Sandeshkhali news: संदेशखाली की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल की तुलना पाकिस्तान से की है। सोमवार को भाजपा सांसद ने कहा कि पाकिस्तान की तरह पश्चिम बंगाल में भी महिलाओं पर हमले हो रहे हैं। चटर्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर संदेशखाली हिंसा के बारे में "चुप" रहने का आरोप लगाया।

एएनआई ने भाजपा सांसद के हवाले से कहा, "ममता बनर्जी ने अब तक एक भी बयान नहीं दिया है। शेख शाहजहां अभी भी फरार हैं। पुलिस उनका पता नहीं लगा पा रही है। वे (टीएमसी) 30% वोट चाहते हैं। हमने पाकिस्तान में महिलाओं पर अत्याचार के बारे में सुना था, वही हो रहा है। पश्चिम बंगाल में और बनर्जी चुप हैं और वह कह रही हैं कि आरएसएस यह सब कर रहा है।"

उन्होंने कहा, "हमने इराक, ईरान और पाकिस्तान जैसे देशों में महिलाओं के खिलाफ आईएसआईएस के अत्याचारों के बारे में सुना है, अब, यह यहां हो रहा है।" चटर्जी ने यह भी कहा कि कोई एफआईआर नहीं हुई, जैसा कि सीएम बनर्जी ने बताया था, क्योंकि पुलिस और प्रशासन टीएमसी पार्टी कार्यालय की तरह काम कर रहे थे।" उन्होंने आगे जोड़ा कि पुलिस मुख्य आरोपी शेख शाहजहाँ को गिरफ्तार करने में असमर्थ है, क्योंकि बनर्जी उसे शरण दे रही है। 

ममता बनर्जी की "30% राजनीति" के बारे में बोलते हुए, चटर्जी ने कथित अल्पसंख्यक तुष्टीकरण का संकेत दिया। भाजपा नियमित रूप से बंगाल की मुख्यमंत्री पर वोटों की खातिर राज्य में मुसलमानों (जो बंगाल की आबादी का लगभग 30% है) का पक्ष लेने का आरोप लगाती है। चटर्जी ने कहा कि बनर्जी आगामी लोकसभा चुनाव के कारण आरोपियों को बचा रहे हैं। चटर्जी ने कहा, "बंगाल की महिलाओं को ₹500 (महिलाओं के लिए सरकारी योजना का जिक्र करते हुए) के बदले में उनकी गरिमा से समझौता करना पड़ता है।"

Web Title: BJP MP Locket Chatterjee compares West Bengal with Pakistan over sandeshkhali incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे