बीजेपी सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा-उमर, सज्जाद, मुफ़्ती जैसे नेताओं की राजनीति पारी खत्म हो गई है

By स्वाति सिंह | Published: August 18, 2019 11:31 AM2019-08-18T11:31:34+5:302019-08-18T12:09:02+5:30

जितेंद्र सिंह ने कहा बताया कि वह फिलहाल दो-चार नेताओं से निपट रहे हैं।उन्होंने कहा 'जम्मू-कश्मीर में लागू प्रतिबंधों को वे लोग बढ़ा-चढ़ा कर दिखा रहे हैं जो अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त किए जाने के विरोधी हैं।

BJP MP Jitendra Singh says Politics of leaders like Omar, Sajjad, Mufti are over | बीजेपी सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा-उमर, सज्जाद, मुफ़्ती जैसे नेताओं की राजनीति पारी खत्म हो गई है

इससे पहले ईद के मौके पर जितेंद्र सिंह ने कहा था कि इस बार ईद के मौके पर पहले की तुलना में कश्मीर में शांति का माहौल रहा।

Highlightsजितेंद्र सिंह ने कहा बताया कि वह फिलहाल दो-चार नेताओं से निपट रहे हैं।बीजेपी सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा 'इन नेताओं की की राजनीति पारी अब समाप्त हो गई है।

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से बीजेपी सांसद ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर राजनीति में साजद लोन, उमर अब्दुल्ला, शाह फैसल जैसे नेताओं का कोई भविष्य नहीं है। उन्होंने कहा 'इन नेताओं की की राजनीति पारी अब समाप्त हो गई है और इस बात को कहीं ना कहीं ये लोग भी महसूस कर रहे हैं। 

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए केन्द्रीय मंत्री जिंतेंद्र सिंह ने कहा 'साजद लोन, उमर अब्दुल्ला, शाह फैसल जैसे नेताओं की राजनीति पारी ख़त्म हो चुकी है। ये बस मीडिया का ही कुछ तबका है जो उनका भविष्य देखना चाहता है जिससे आगे की कहने बढ़ सके।' जितेंद्र सिंह ने आगे कहा 'मैं यह पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आम आदमी चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम वह अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर पूरा जम्मू-कश्मीर आनन्दित हो रहा है। बस अब कुछ ही दिनों में माहौल खुलेगा और धारा 370 के हटने से वहां के लोगों के पास भी लाभ पहुंचेगा। 

जितेंद्र सिंह ने कहा बताया कि वह फिलहाल दो-चार नेताओं से निपट रहे हैं। उन्होंने कहा 'जम्मू-कश्मीर में लागू प्रतिबंधों को वे लोग बढ़ा-चढ़ा कर दिखा रहे हैं जो अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त किए जाने के विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में मात्र सात-आठ प्रतिशत मत हासिल करके अब तक केवल दो परिवार वैकल्पिक रूप से सत्ता में रहते थे लेकिन अब राज्य जल्द ही वास्तिवक लोकतंत्र देखेगा।

इससे पहले ईद के मौके पर जितेंद्र सिंह ने कहा था कि इस बार ईद के मौके पर पहले की तुलना में कश्मीर में शांति का माहौल रहा। उन्होंने कहा था कि कश्मीर में आम आदमी अनुच्छेद 370 के हटाए जाने का आनंद ले रहा है। जहां भी धारा 144 लागू की गई थी, उसे बंद किया जा रहा है।' उन्होंने आगे कहा कि इस बार ईद की पूर्व संध्या को अन्य साल और अवसरों की तुलना में शांति का माहौल अधिक है।

Web Title: BJP MP Jitendra Singh says Politics of leaders like Omar, Sajjad, Mufti are over

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे