कर्नाटक से भाजपा सांसद श्रीनिवास प्रसाद कार्यकाल पूरा होने के बाद चुनावी राजनीति से लेंगे संन्यास

By भाषा | Updated: August 6, 2021 15:13 IST2021-08-06T15:13:00+5:302021-08-06T15:13:00+5:30

BJP MP from Karnataka Srinivas Prasad will retire from electoral politics after completion of tenure | कर्नाटक से भाजपा सांसद श्रीनिवास प्रसाद कार्यकाल पूरा होने के बाद चुनावी राजनीति से लेंगे संन्यास

कर्नाटक से भाजपा सांसद श्रीनिवास प्रसाद कार्यकाल पूरा होने के बाद चुनावी राजनीति से लेंगे संन्यास

मैसुरु, छह अगस्त कर्नाटक के चामराजनगर सीट का लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे भाजपा सांसद श्रीनिवास प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि वह यह कार्यकाल पूरा होने के बाद चुनावी राजनीति से संन्यास ले लेंगे। वह 75 वर्ष के हो गए हैं।

श्रीनिवास प्रसाद दलित नेता हैं। वह छह बार के सांसद और दो बार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं और केंद्र एवं राज्य में मंत्री रह चुके हैं।

श्रीनिवास प्रसाद ने कहा,‘‘ मैं स्पष्ट कर रहा हूं कि अब भी मेरा तीन साल (लोकसभा सदस्य के तौर पर कार्यकाल) बचा है और उसके बाद यह पर्याप्त है। मैंने 14 चुनावों का सामना किया है और अब मैं संन्यास लूंगा।’’

उन्होंने यहां सवांददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘ मैंने अपने 12वें चुनाव (वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव के बाद) के बाद संन्यास लेने का फैसला किया था, अगर मैं दो और साल राजस्व मंत्री रहा होता, तो तब ही संन्यास ले चुका होता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने लगभग 50 साल के राजनीतिक कार्य से संतुष्ट हूं।’’ उन्होंने अपने राजनीतिक सफर पर आने वाली किताब के बारे में भी बात की।

उल्लेखनीय है कि प्रसाद सिद्धरमैया नीत कांग्रेस सरकार में राजस्व मंत्री थे, लेकिन मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद उन्होंने पार्टी और नानजंगुड विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। वह वर्ष 2016 में भाजपा में शामिल हुए लेकिन वर्ष 2017 में हुए उपचुनाव में हार गए। वर्ष वर्ष 2019 में भाजपा के टिकट पर चामराजनगर सीट से लोकसभा चुनाव लड़े और विजयी हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MP from Karnataka Srinivas Prasad will retire from electoral politics after completion of tenure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे