बंगाल की भाजपा सांसद को पार्टी कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा

By भाषा | Published: December 6, 2020 09:02 PM2020-12-06T21:02:42+5:302020-12-06T21:02:42+5:30

BJP MP from Bengal had to face the anger of party workers | बंगाल की भाजपा सांसद को पार्टी कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा

बंगाल की भाजपा सांसद को पार्टी कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा

कोलकाता, छह दिसंबर पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी को 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद से अपने हुगली संसदीय क्षेत्र के पोल्बा इलाके का कथित रूप से दौरा नहीं करने पर रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के एक तबके के गुस्से का सामना करना पड़ा।

कार्यकर्ताओं ने इलाके में पार्टी की एक बैठक के दौरान अपनी नाराजगी का इजहार किया।

कार्यकर्ताओं का शांत करने के बाद चटर्जी ने कहा, " परिवार में ऐसे विवाद होते रहते हैं और हल कर लिए जाते हैं।"

उन्होंने कहा, " मैं पिछले साल हुए चुनाव के बाद से अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का लगातार दौरा करती रही हूं। मैं जमीनी-स्तर की राजनीतिक कार्यकर्ता हूं।"

भाजपा की एक नाराज कार्यकर्ता ने कहा कि इसकी शुरूआत तब हुयी जब पार्टी की एक कार्यकर्ता सुरक्षा कारणों से सांसद से नहीं मिल पाईं।

उन्होंने कहा, " हम उन्हें कुछ मुद्दों के बारे में बताने के लिए कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मौका ही नहीं मिला। उन्होंने 2019 के चुनाव के बाद से हमारे इलाके का दौरा नहीं किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MP from Bengal had to face the anger of party workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे