भाजपा सांसद ने कहा-निजामाबाद जिले का नाम अशुभ, बदलने की जरूरत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 21, 2019 08:12 AM2019-08-21T08:12:51+5:302019-08-21T08:14:51+5:30

भाजपा नेता ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग भी नाम में परिवर्तन चाहते हैं. सांसद ने कहा कि इसकी आवश्यकता है क्योंकि यह शहर और जिला दोनों रूप में सभी पहलुओं से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है. इसका नाम हैदराबाद के पूर्व शासक निजाम के नाम पर रखा गया था.

BJP MP D Arvind says Nizamabad name inauspicious, need to change | भाजपा सांसद ने कहा-निजामाबाद जिले का नाम अशुभ, बदलने की जरूरत

सांसद ने कहा, लोग मांग कर रहे हैं कि इसका नाम बदलकर अब इन्दूर कर दिया जाए

Highlightsइन्दूर का नाम हिंदुस्तान से संबंधित है और यह इंडिया की तरह इंड से शुरू होता है.जिले का मूल नाम इन्दूर था जो राजा इंद्रदत्त के नाम पर था जिन्होंने पांचवीं शताब्दी में इस क्षेत्र पर शासन किया था.

भाजपा सांसद डी अरविंद ने कहा कि निजामाबाद का नाम अशुभ है और इसका नाम बदल कर इन्­दूर किया जाना चाहिए जो इसका पुराना नाम था. अप्रैल में हुए आम चुनाव में अरविंद ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पुत्री और टीआरएस उम्मीदवार कविता को पराजित किया था.

भाजपा नेता ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग भी नाम में परिवर्तन चाहते हैं. सांसद ने कहा कि इसकी आवश्यकता है क्योंकि यह शहर और जिला दोनों रूप में सभी पहलुओं से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है. इसका नाम हैदराबाद के पूर्व शासक निजाम के नाम पर रखा गया था.

उन्होंने कहा कि यह नाम (निजामाबाद) बहुत अशुभ हो गया है. इन्दूर का नाम हिंदुस्तान से संबंधित है और यह इंडिया की तरह इंड से शुरू होता है. यह एक शुभ और राष्ट्रवादी नाम है. जिले की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यहां से लगभग 175 किलोमीटर दूर निजामाबाद (निजाम-ए-आबादी) का नाम हैदराबाद के निजाम आसफ जही पर आधारित है जिन्होंने 18 वीं शताब्दी में दक्कन पर शासन किया था.

जिले का मूल नाम इन्दूर था जो राजा इंद्रदत्त के नाम पर था जिन्होंने पांचवीं शताब्दी में इस क्षेत्र पर शासन किया था. सांसद ने कहा, लोग मांग कर रहे हैं कि इसका नाम बदलकर अब इन्दूर कर दिया जाए. मैंने लोगों से कहा कि हम कोशिश करेंगे.

Web Title: BJP MP D Arvind says Nizamabad name inauspicious, need to change

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे