उज्जैन में बाइक चलाने के दौरान सांसद हेलमेट पहनना भूले, कटवाना पड़ा 250 रुपए का चालान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 1, 2021 20:30 IST2021-06-01T20:26:37+5:302021-06-01T20:30:54+5:30

कैबिनेट मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया एक ही बाइक पर सवार होकर निकले लेकिन हेलमेट पहनना भूल गए।

BJP mp anil firojiya rode without helmet then paid rs 250 fine | उज्जैन में बाइक चलाने के दौरान सांसद हेलमेट पहनना भूले, कटवाना पड़ा 250 रुपए का चालान

सांसद अनिल फिरोजिया

Highlightsबाइक पर निकले थे शिक्षामंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजियासांसद अनिल फिरोजिया के नाम 250 रुपए का चालान काटा गयासांसद बोले - हेलमेट नहीं पहनकर यातायात नियमों का उल्लंघन किया

उज्जैन में अनलॉक को लेकर लोगों को जागरूक करने निकले प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर बैठे और चालान कटवाना पड़ा। 

दरअसल, आज सुबह 6 बजे कृषि मंडी से उज्जैन में अनलॉक प्रक्रिया को लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया ने व्यापारियों को अनलॉक के दौरान भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के बारे में बताया। 

सांसद फिरोजिया और मंत्री यादव एक ही बाइक पर सवार होकर निकले लेकिन हेलमेट पहनना भूल गए। इसी दौरान पुलिस हेलमेट चेकिंग अभियान चला रही थी। पुलिस ने दल ने जैसे ही सांसद, मंत्री को बिना हेलमेट आते देखा तो रोक लिया। इसके बाद सांसद और मंत्री खुद यातायात कार्यालय पहुंचे और बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने पर चालान कटवाया।

250 रुपए का लगा जुर्माना

डीएसपी ट्रैफिक सुरेंद्रपाल सिंह राठौर के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे टीम फ्रीगंज में बिना हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही कर रही थी, इसी बीच सांसद अनिल फिरोजिया बिना हेलमेट के वाहन चलाते आ रहे थे, उनके पीछे कैबिनेट मंत्री मोहन यादव सवार थे। सांसद अनिल फिरोजिया के नाम 250 रुपए का चालान काटा गया है।

सांसद ने स्वीकारी गलती

चालान भरने के बाद सांसद अनिल फिरोजिया ने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि आगे से ध्यान रखूंगा की ऐसी गलती न हो। उन्होंने कहा, हमने महसूस किया कि ऐसा करते हुए हमने हेलमेट नहीं पहनकर यातायात नियमों का उल्लंघन किया है, जिसके बाद हमने जुर्माना भरने का फैसला किया है।

Web Title: BJP mp anil firojiya rode without helmet then paid rs 250 fine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे