गौतमबुद्ध नगर में भाजपा विधायकों ने राशन की दुकानों पर लाभार्थियों को निशुल्क राशन का वितरण किया

By भाषा | Updated: August 5, 2021 15:10 IST2021-08-05T15:10:16+5:302021-08-05T15:10:16+5:30

BJP MLAs distributed free ration to beneficiaries at ration shops in Gautam Budh Nagar | गौतमबुद्ध नगर में भाजपा विधायकों ने राशन की दुकानों पर लाभार्थियों को निशुल्क राशन का वितरण किया

गौतमबुद्ध नगर में भाजपा विधायकों ने राशन की दुकानों पर लाभार्थियों को निशुल्क राशन का वितरण किया

नोएडा (उप्र), पांच अगस्त अन्न महोत्सव कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने अलग-अलग स्थानों पर राशन की दुकानों पर पात्र लाभार्थियों को निशुल्क राशन का वितरण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को राशन की सभी दुकानों पर दिखाने की व्यवस्था की गई थी।

नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने सदरपुर की काशीराम कॉलोनी में अन्न महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री के संबोधन के पश्चात उन्होंने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के तहत पात्र लाभार्थियों को निशुल्क राशन का वितरण किया।

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में विकास की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। वही जेवर क्षेत्र के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने दनकौर में पात्र लाभार्थियों के बीच निशुल्क राशन का वितरण किया। दादरी विधानसभा क्षेत्र में भी विधायक तेजपाल नागर ने अन्न महोत्सव के तहत पात्र लोगों को निशुल्क राशन का वितरण किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MLAs distributed free ration to beneficiaries at ration shops in Gautam Budh Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे