गलवान के शहीद के पिता को गिरफ्तार किये जाने पर बिहार विधानसभा में भाजपा विधायकों ने किया जमकर हंगामा, उठा ली कुर्सियां

By एस पी सिन्हा | Published: March 1, 2023 03:50 PM2023-03-01T15:50:07+5:302023-03-01T15:50:07+5:30

बिहार के वैशाली जिले में गलवान घाटी झड़प के शहीद जवान के पिता की गिरफ्तारी को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों ने नीतीश कुमार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।

BJP MLAs create ruckus in Bihar Assembly over arrest of father of Galvan clash martyr in Vaishali district | गलवान के शहीद के पिता को गिरफ्तार किये जाने पर बिहार विधानसभा में भाजपा विधायकों ने किया जमकर हंगामा, उठा ली कुर्सियां

गलवान के शहीद के पिता को गिरफ्तार किये जाने पर बिहार विधानसभा में भाजपा विधायकों ने किया जमकर हंगामा, उठा ली कुर्सियां

पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन सदन के अंदर भाजपा विधायकों ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से युद्ध में शहीद हुए वैशाली के जवान के पिता की गिरफ्तारी को लेकर जमकर नारेबाजी की। भाजपा ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर सशस्त्र बलों के अनादर करने का आरोप लगाया।

भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। अपराध और पुलिसिया जुल्म के खिलाफ विपक्षी विधायकों के हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने प्रश्नकाल को शुरू करा दिया। 

इसके बाद भाजपा सदस्य आक्रोशित हो गए और वेल में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। तेजस्वी के भाषण के दौरान विधायकों ने कुर्सियां उठा लीं। सरकार शर्म करो...शर्म करो के नारे लगाए गए। हंगामे के बाद भाजपा विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया।

भाजपा विधायकों की मांग जब विधानसभा अध्यक्ष नहीं मान रहे थे तो उग्र विधायकों ने रिपोर्टर कुर्सी को उठा लिया। वहीं, सभी मार्शल काम छोड़ रिपोर्टिंग टेबल पकड़ कर खड़े नजर आये। इसके साथ ही साथ भाजपा यह नारा भी लगा रही है कि शहीदों का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदर्शन कर रहे विधायकों को चेताया और कहा कि आप सही नहीं कर रहे हैं। इसके बाद मार्शल को कहा कि कुर्सी को सही जगह पर रखें। 

विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे विधायकों को चेताते हुए कहा कि अगर आपका यही रवैया रहा तो कार्रवाई करने पर हमें विवश होना पड़ेगा। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि गलवान में शहीद हुए वैशाली के जवान के पिता को जेल भेज दिया गया। एक तरफ बिहार सरकार में बैठे मंत्री देश के शहीदों का अपमान कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ इसका असर प्रशासन में दिखाई दे रहा है। बिहार में जमीन माफिया के इशारे पर गुंडाराज स्थापित करने की कोशिश हो रही है। प्रशासन शहीद के पिता को जेल भेजना चाहती है। सेना किसी पार्टी का नहीं होता। सेना पूरे देश का होता है। 

वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि मैं उसी वैशाली से जीत कर आता हूं। जब जवान शहीद हुए थे तो हम वहां गए थे। प्रतिपक्ष के नेता गए थे कि नहीं पता नहीं। वहां के लोगों की मांग थी तो हमने वादा किया था। उस समय इनकी सरकार थी। भाजपा और जदयू की सरकार थी। हम लोग देशभक्ति बेचते नहीं है। अभी सूचना मिली है कि उनके पिता को गिरफ्तार किया गया है। कानून अपना काम कर रही है। इसमें किसी को न फंसाया जा रहा, न किसी को बचाया जा रहा है। हमारी सच्ची श्रद्धा शहीद के परिवार के साथ है। 

वहीं, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा के जो नेता स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करते थे, वो गलवान के शहीदों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। ये मौके कि तालाश में रहते हैं। ये नाटक करते हैं। इनकी कोई भावना नहीं है। महागठबंधन की सरकार कभी शहीदों का अपमान कर ही नहीं सकती है।

Web Title: BJP MLAs create ruckus in Bihar Assembly over arrest of father of Galvan clash martyr in Vaishali district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे