"धर्म की विजय हुई, जय श्री राम", निलंबित भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने जमानत मिलने पर कहा, पैगंबर विवाद में हुए थे गिरफ्तार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 9, 2022 09:39 PM2022-11-09T21:39:54+5:302022-11-09T21:47:44+5:30

पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हुए विवाद को शांत करने के लिए तेलंगाना सरकार द्वारा प्रिवेंशन डिटेंशन ऐक्ट के तहत गिरफ्तार हुए भाजपा के निलंबित एमएलए टी राजा सिंह को तेलंगाना हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया है।

BJP MLA T Raja Singh on his release from jail said, "Dharma won, Jai Shri Ram", made controversial remarks against Prophet Mohammad | "धर्म की विजय हुई, जय श्री राम", निलंबित भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने जमानत मिलने पर कहा, पैगंबर विवाद में हुए थे गिरफ्तार

ट्विटर से साभार

Highlightsपैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद गिरफ्तार हुए टी राजा सिंह जमानत पर हुए रिहा गोशामहल से निलंबित भाजपा विधायक टी राजा सिंह को प्रिवेंशन डिटेंशन ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया थाजमानत पर रिहा होने के बाद टी राजा सिंह ने ट्वीट करके कहा "धर्म की विजय हुई, जय श्री राम।"

हैदराबाद: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद जेल में कैद किये गये भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह को तेलंगाना हाईकोर्ट ने कड़ी जमानत शर्तों के साथ जमानत दे दी है। अल्पसंख्यकों के भारी विरोध के बाद तेलंगाना सरकार ने बीते 25 अगस्त को गोशामहल से भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह को विवादित टिप्पणी के लिए प्रिवेंशन डिटेंशन ऐक्ट के तहत गिरफ्तार करके जेल भेजा था।

हाईकोर्ट ने बुधवार को निलंबित भाजपा विधायक टी राजा सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई की। जस्टिस अभिषेक रेड्डी और जस्टिस जे श्रीदेवी की बेंच ने विधायक टी राजा सिंह को जमानत पर रिहा करने का आदेश देते हुए उन्हें सख्त हिदायत दी कि वो रिहाई के बाद किसी भी धर्म के खिलाफ न तो कोई आपत्तिनक बान देंगे और न ही किसी तरह का भड़काऊ भाषण देंगे।

रिहाई के बाद समर्थकों की भारी भीड़ के साथ अपने आवास पर पहुंचे टी राजा सिंह ने चेरलापल्ली सेंट्रल जेल अपने रिहाई की सूचना ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, "धर्म की विजय हुई। एक बार पुनः आपकी सेवा में उपस्थित हो गया हूं। जय श्री राम।"

जबकि रिहाई की शर्तों में हाईकोर्ट की बेंच ने टी राजा सिंह को यह भी कहा था कि वो सोशल मीडिया पर भी किसी धर्म से संबंधित कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं लिखेंगे और न ही उस तरह की किसी रैली, बैठक या अन्य समारोह में भाग नहीं लेंगे।

मालूम हो कि पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद तेलंगाना में बेहद तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। मामले में पुलिस ने फौरन संज्ञान लिया और विधायक टी राजा सिंह को प्रिवेंशन डिटेंशन ऐक्ट के तहत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। पुलिस ने विधायक राजा के खिलाफ कुल 101 केस दर्ज हैं। जिनमें से 18 केस सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने से संबंधित थे।

Web Title: BJP MLA T Raja Singh on his release from jail said, "Dharma won, Jai Shri Ram", made controversial remarks against Prophet Mohammad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे