लाइव न्यूज़ :

विवादित बयान देने वाले बीजेपी एमएलए सुरेंद्र सिंह भरेंगे निर्दलीय पर्चा, बैरिया सीट से मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को टिकट मिलने से हैं नाराज

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 7, 2022 17:14 IST

बागी बलिया में एक बार फिर बीजेपी को बैरिया सीट से अपने मौजूदा विधायक सुरेंद्र सिंह की बगावत झेलनी पड़ रही है। भाजपा ने कल रात प्रत्याशियों की जो लिस्ट जारी की, उसमें सुरेंद्र सिंह का नाम गायब था।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा द्वारा टिकट काटे जाने से नाराज सुरेंद्र सिंह बैरिया सीट से निर्दल चुनाव लड़ेंगे बयानवीर सुरेंद्र सिंह मुखर नेता हैं, जो विपक्ष के साथ-साथ अपनी पार्टी पर भी हमला बोलते रहते हैंभाजपा ने बैरिया सीट से आनंद स्वरूप शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है, जो बलिया सदर से एमएलए हैं

बलियाबैरिया विधानसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा एमएलए सुरेंद्र सिंह ने निर्दलीय पर्चा भरने की घोषणा कर दी है। यूपी बीजेपी की ओर से रविवार देर रात जारी की गई लिस्ट में बैरिया सीट से सुरेंद्र सिंह का नाम काट दिया गया था और उनकी जगह बलिया सदर के मौजूदा विधायक और योगी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की गई थी।

दरअसल बीजेपी ने बलिया सदर सीट से मंत्री स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को टिकट दिया है। पति-पत्नी के विवाद में बीजेपी ने लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से मंत्री स्वाति सिंह का भी टिकट काट दिया था और उनकी जगह पर ईडी से वीआरएस लेने वाले राजेश्वर सिंह को टिकट दे दिया था।

सत्ता का समीकरण साधने के लिए बीजेपी ने बलिया में जो टिकटों की अदला-बदली और टिकट कटौती है, उससे बागी बलिया में एक बार फिर बीजेपी को अपने मौजूदा बैरिया सीट के विधायक सुरेंद्र सिंह की बगावत झेलनी पड़ रही है। भाजपा ने कल रात जैसे ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, जिसके बाद से बलिया में सियासी लड़ाई तेज हो गई है।

भाजपा ने बलिया की सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, लेकिन सबसे चौंकाने वाला मामला रहा बैरिया सीट से विवादित बयानवीर एमएलए सुरेंद्र सिंह का टिकट कटना। बीजेपी ने उनकी जगह मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को बैरिया विधानसभा भेज दिया है, जहां से उन्हें निर्दल प्रत्याशी के तौर पर सुरेंद्र सिंह की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

साल 2017 के चुनाव में आनंद स्वरूप शुक्ला को बलिया सदर से 92889 वोट मिले थे और इन्होंने 50.42 फीसदी वोट हासिल किया था। शुक्ला ने इस सीट पर सपा के लक्ष्मण गुप्ता को 40 हजार 11 वोटों से हराया था, जिन्हें कुल 52878 वोट मिले थे। वहीं साल 2012 में यहां से चुनाव जीतने वाले अखिलेश सरकार में मंत्री रहे नारद राय ने बगावत करते हुए बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिन्हें महज 31515 वोट मिले थे और वो तीसरे स्थान पर रहे थे।

वहीं अगर बैरिया सीट की बात करें तो भाजपा के सुरेंद्र सिंह साल 2012 के सपा विधायक जय प्रकाश अंचल को मात देते हुए यह सीट 64868 वोट पाकर अपने नाम की थी। सुरेंद्र सिंह को 40.21 फीसदी वोट मिला था।

भाजपा द्वारा टिकट काटे जाने से नाराज सुरेंद्र सिंह ने बैरिया विधानसभा सीट से निर्दल चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है, जिससे भाजपा की इस पर परेशानी बढ़नी तय है। वैसे भी सुरेंद्र सिंह अपने बयानों से भी भाजपा के लिए परेशानी खड़े करते रहे हैं। कभी वो अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोलते हैं तो कभी अपनी ही पार्टी के मौजूदा सांसद विरेंद्र सिंह मस्त के खिलाफ।

जुलाई 2021 में सुरेंद्र सिंह ने अखिलेश यादव के बारे में कहा था कि अखिलेश यादव को अपने पिता को जबरन अध्यक्ष पद से हटाकर खुद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष बन गए, जो अपने पिता का नहीं हुआ तो वह जनता का क्या होगा। इसके अलावा सुरेंद्र सिंह ने दिसंबर 2021 में अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा था कि सपा मुखिया में यदि दम है तो 2022 का विधानसभा चुनाव बैरिया सीट से लड़कर दिखा दें, उन्हें बैरिया से मैं एक लाख वोटों से हराऊंगा। यह बात और है कि अब बीजेपी ने ही उनका पत्ता साफ कर दिया है।

इसके अलावा सुरेंद्र सिंह दिसंबर 2021 में ही सपा सांसद जया बच्चन पर कथित रूप से अश्लील टिप्पणी करते हुए कहा था कि पहले तो त्यागी, तपस्वी और साधक ही आशीर्वाद या श्राप दिया करते थे लेकिन अब नर्तकी भी श्राप देने लगी है। यही नहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा कि लड़कियों की शादी की उम्र जरूर 21 साल होना चाहिए लेकिन साथ ही यह कानून भी बनाना चाहिए कि 50 साल के बाद पुरुषों को भी शादी नहीं करनी चाहिए। 

बलिया से मौजूदा बीजेपी सांसद विरेंद्र सिंह मस्त के खिलाफ टिप्पणी करते हुए सुरेंद्र सिंह ने जनवरी 2021 में आरोप लगाया था कि वो भू-माफिया हैं। सुरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया था कि सांसद विरेंद्र सिंह ने स्वयं और अपने बेटे और भाई-भतीजे के नाम पर बैरिया क्षेत्र के शिवपुर गांव में विजय बहादुर सिंह की 18 एकड़ से ज्यादा जमीन धोखेधड़ी से हड़प ली है। 

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022बलियाBJPअखिलेश यादवजया बच्चनVirendra Singh Mast
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत