भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

By भाषा | Published: May 12, 2019 12:24 PM2019-05-12T12:24:20+5:302019-05-12T12:24:20+5:30

बैरिया क्षेत्र के उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट विजयशंकर राय की शिकायत पर शनिवार देर रात रेवती थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 171 बी ,171 ई व 188 के अंतर्गत बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह तथा तीन अन्य नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । 

BJP MLA Surendra Singh booked for violation of code of conduct | भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के विरुद्ध बगैर अनुमति सभा करने और मतदाताओं को प्रलोभन देकर टी शर्ट वितरित करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है । बैरिया के उपजिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि कल एक वायरल वीडियो से पता चला कि भाजपा के क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने गत नौ मई की रात रेवती क्षेत्र में बगैर प्रशासनिक अनुमति के चुनावी सभा आयोजित की और उपस्थित लोगों को टी शर्ट वितरित की।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच करायी गई, जिसमें चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सही पाया गया ।

इस मामले में बैरिया क्षेत्र के उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट विजयशंकर राय की शिकायत पर शनिवार देर रात रेवती थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 171 बी ,171 ई व 188 के अंतर्गत बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह तथा तीन अन्य नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । 

 

उत्तर प्रदेश में 9 बजे तक पड़े 9.28 प्रतिशत वोट

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान रविवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है और पूर्वाह्न नौ बजे तक औसतन 9.28 प्रतिशत मत पड़ चुके हैं।

सुबह 9 बजे तक सुल्तानपुर में 9.37%, प्रतापगढ़ में 10.68 फीसद, फूलपुर में 9%, इलाहाबाद में 8.20%, अंबेडकरनगर में 10.20%, श्रावस्ती में 9.20%, डुमरियागंज में 7.60%, बस्ती में 11.40%, संत कबीर नगर में 8.75%, लालगंज में 10.30%, आजमगढ़ में 10.10%, जौनपुर में 9.07%, मछली शहर में 7.70% और भदोही में 8.40% वोट पड़ चुके हैं।

Web Title: BJP MLA Surendra Singh booked for violation of code of conduct



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.