लाइव न्यूज़ :

भाजपा विधायक ने दिखाई गजब की दबंगई, जा बैठे थानेदार की कुर्सी पर, तेजस्वी यादव ने लिया मजा, बोले- 'बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 2, 2022 14:25 IST

बिहार में वायरल हो रहे एक वीडियो में माननीय भाजपा विधायक न केवल दबंगई दिखा रहे हैं बल्कि सारे मर्यादित आचरण को ताक पर रखते हुए खुद थानेदार की कुर्सी पर विराजमान हो जाते हैं और फिर उसी की क्लास भी लेने लगते हैं। वीडियो में वो जिस भाषा और लहजे में थानेदार से बात कर रहे हैं, उसे देखकर हर कोई हैरत में है।

Open in App
ठळक मुद्देदरभंगा के केवटी से भाजपा एमएलए मुरारी मोहन झा का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरलविधायक के वीडियो ने इसलिए विवाद का रूप ले लिया क्योंकि उसमें वो दंबगई का प्रदर्शित कर रहे हैंभाजपा विधायक का यह वीडियो बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया है

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में कार्यपालिका के सामने बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधी। जी हां, इसकी बानगी देखने को मिली दरभंगा जिले के केवटी से भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से।

माननीय विधायक जी के वीडियो ने इसलिए विवाद का रूप ले लिया क्योंकि उसमें विधायक अपनी दंबगई सरेआम प्रदर्शित कर रहे हैं और वो भी कहीं सड़क पर नहीं बल्कि एक थाने में।

विधायक की मनबढ़ई का यह वीडियो बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से जारी करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

तेजस्वी ने विधायक के दबंग रवैये पर तंज कसते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह हस्तक्षेप पसंद है। भाजपा विधायक दबंगई से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग के कारनामों, माफियाओं एवं अपराधियों से सांठगांठ का हिस्सा व हिसाब लेने के लिए केस डायरी की मांग करने लगे। बिहार में एनडीए की सरकार नहीं सर्कस चल रहा है।'

दरअसल वीडियो में माननीय विधायक जी ना केवल दबंगई दिखा रहे हैं बल्कि सारे मर्यादित आचरण को ताक पर रखते हुए खुद थानेदार की कुर्सी पर विराजमान हो जाते हैं और फिर उसी की क्लास भी लेने लगते हैं। वीडियो में वो जिस भाषा और लहजे में थानेदार से बात कर रहे हैं, उसे देखकर हर कोई हैरत में है।

जानकारी के मुताबिक भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा का यह वीडियो 3-4 दिन पुराना है। जिसमें विधाय जी न केवल थानेदार शिव कुमार यादव की कुर्सी पर बैठ गए बल्कि उन्हें ही जमकर हड़का भी रहे हैं। बिल्कुल दबंग तरीके से वह थानाध्यक्ष से स्टेशन डायरी की मांग कर रहे हैं।

जिसके जवाब में थानेदार शिव कुमार यादव कहते हैं कि स्टेशन डायरी को सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखाया जाता है। इस बात को सुनकर विधायक जी हत्थे से उखड़ा जाते हैं और उन्हें काफी बुरे लहजे में डांटते हैं।

जानकारी के मुताबिक भाजपा विधायक दो लड़कों की पिटाई के मामले में पुलिस से काफी नाराज थे और इसी घटना के मामले में वह छाने पहुंचे थे।

हालांकि थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने विधायक जी के सामने कहा कि पुलिस द्वारा युवकों की पिटाई नहीं हुई है लेकिन उसके बाद भी विधायक जी लगातार थानाध्यक्ष पर रौब गांठते रहे और वो चुपचाप सुनते रहे।

वायरल वीडियो में विधायक जी थानेदार की कुर्सी पर बैठे हुए थाना प्रभारी शिव कुमार यादव से कहते हैं कि स्टेशन डायरी लेकर आइए, हम बैठे हुए हैं यहां। प्रेस वाले लोग भी हैं देखेंगे। जवाब में थाना प्रभारी शिव कुमार यादव कहते हैं कि सर स्टेशन डायरी प्रेस को दिखाने के लिए नहीं होती है।

इस बात पर नाराज विधायक जी कहते हैं कि हम देखेंगे स्टेशन डायरी, कोई कांड होता है तो उसको थाने के डायरी में दर्ज किया जाता है कि या नहीं। जिसके जवाह में थानेदार कहते हैं कि एकदम दर्ज होता है सर। जिसके बाद विधायक जी फौरन बोलते हैं तो लाइए स्टेशन डायरी हमारे पास...,

टॅग्स :Bihar BJPतेजस्वी यादवदरभंगावायरल वीडियोViral Video
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत