भाजपा विधायक ने कहा, 'वोट नहीं दिया तो काम के लिए भी मत आना मेरे पास'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 21, 2022 17:51 IST2022-03-21T17:39:50+5:302022-03-21T17:51:14+5:30

बाराबंकी के हैदरगढ़ से भाजपा विधायक दिनेश रावत ने अपने विरोधियों को चेतावनी देते हुए सभा में कहा कि मैं बचपन से राजनीति करते आया हूं। मुझे अपना और पराया पहचानने का अनुभव है। मुझे अपने विरोधियों और विपक्षियों को सम्मान देने की आदत नहीं है।

BJP MLA said, 'If you don't vote, don't come to me even for work' | भाजपा विधायक ने कहा, 'वोट नहीं दिया तो काम के लिए भी मत आना मेरे पास'

भाजपा विधायक ने कहा, 'वोट नहीं दिया तो काम के लिए भी मत आना मेरे पास'

Highlightsभाजपा विधायक दिनेश रावत ने कहा कि वोट नहीं दिया है तो मदद के लिए भी मेरे पास मत आनाअगले चुनाव में मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनवाते हो तो मेरे पास मदद के लिए आ सकते हो रावत ने कहा, बचपन से राजनीति कर रहा हूं, मुझे अपने विरोधियों को सम्मान देने की आदत नहीं है

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बाराबंकी के हैदरगढ़ सीटे से चुनाव जितने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक दिनेश रावत ने एक सभा में कहा कि जिन लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया है वो काम के लिए उसके पास न आएं। इसके साथ ही भाजपा विधायक ने कहा कि जिन्होंने वोट नहीं दिया वो किसी भी तरह की मदद के लिए उनसे संपर्क न करें।

विधायक दिनेश रावत ने होली मिलन समारोह में कहा, "अगर आपने मुझे वोट नहीं दिया है तो मेरे पास मदद के लिए मत आना। मैं केवल उन्हीं की मदद करूंगा, जिन्होंने मुझे वोट दिया है।"

हालांकि रावत ने अपने भाषण में विरोधियों को सुधारने का मौका देते हुए कहा, "यदि वोट न देने वाले अपना विचार बदलते हैं और अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करते हैं और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनवाते हैं तो वह मदद के लिए मेरे पास आ सकते हैं।"

रावत ने अपने विरोधियों को चेतावनी देते हुए सभा में कहा, "मेरे पास पिछले 12 साल से राजनीति में कोई ना कोई पद रहा है। मैं बचपन से राजनीति करते आया हूं। मुझे अपना और पराया पहचानने का अनुभव है। मुझे अपने विरोधियों और विपक्षियों को सम्मान देने की आदत नहीं है।"

हालांकि बांद में विधायक दिनेश राव ने स्पष्ट किया कि उनके कहे वाक्य का गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने ऐसा बयान नहीं दिया था उन्होंने कहा, ''मैंने बस इतना कहा था कि लोगों को बीजेपी को वोट देना चाहिए।''

भाजपा विधायक दिनेश रावत ने इस विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम मगन को 25691 वोटों से हराया था। दिनेश रावत को कुल 117113 वोट मिले थे, जबकि सपा के राम मगन को 91422 वोट हासिल हुए थे।

वहीं इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने विधायक दिनेश रावत के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "इस तरह के किसी भी बयान की जानकारी राज्य नेतृत्व को नहीं है।

Web Title: BJP MLA said, 'If you don't vote, don't come to me even for work'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे