राजस्‍थानः बीजेपी विधायक ने कहा, "हमारी बेटियां पंचर वालों के साथ भाग रही हैं, भगवान मंदिर में रो रहे हैं"

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: January 9, 2019 09:39 IST2019-01-09T09:39:01+5:302019-01-09T09:39:01+5:30

गुलाब चंद्र कटारिया ने एक बार फिर से लव जेहाद का ममला उठाया है। 

BJP MLA Gulab Chandra Kataria makes controversial comment over love jihad | राजस्‍थानः बीजेपी विधायक ने कहा, "हमारी बेटियां पंचर वालों के साथ भाग रही हैं, भगवान मंदिर में रो रहे हैं"

फाइल फोटो

राजस्‍थान के पूर्व गृहमंत्री व दिग्गज भारतीय जनता पार्टी नेता गुलाब चंद्र कटारिया ने एक लव जिहाद मसले पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, लड़कियां पंचर बनाने वालों के साथ भाग रही हैं। ऐसे में देश के हर शहर में एक पाकिस्तान बन रहा है।

यह बात उन्होंने लव जेहाद का उल्लेख करता हुए किया। राजस्‍थान के उदयपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, आज भारत में ऐसी ‌स्थिति बन गई है कि लोग अपने घर की बेटियों को बचाने के लिए घर छोड़ रहे हैं।

उनके अनुसार देश में लड़कियों के पंचर वालों के साथ भागने की समस्या एक भयावह रूप लेती जा रही है। यही स्थिति रही तो जल्द ही भारत के हर शहर में एक पाकिस्तान बस जाएगा।

उन्होंने कहा, लव जेहाद क्या है? ऐसा क्या उपन पंचर वालों में जो हमारे घर की लड़कियां पंचर रिपयेर करने वालों के साथ भाग रही हैं। क्या आप इसे समझते नहीं हैं? यह क्या ड्रामा है।

इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि आज हमारे मंदिरों में भगवान रो रहे हैं। उनकी कोई देखभाल करने वाला नहीं है। भगवान का ध्यान कोई नहीं रख रहा है। जबकि दूसरे लोग लव जेहाद कर अपने धर्म की रक्षा में लगे हैं।

जनसत्ता में प्रकाशित एक खबर के अनुसार इस मसले को लेकर गुलाब चंद्र कटारिया से संपर्क की कोशिश भी गई, लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो पाई। दरअसल, राजस्‍थान में लव जेहाद का मसला पहले भी उठता रहा है। बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने पहले भी इसी मसले पर धमकी दी थी कि अगर हिन्दू बेटियों को वापस नहीं किया जाता है तो वे दूसरे तरीके अपनाएंगे।

Web Title: BJP MLA Gulab Chandra Kataria makes controversial comment over love jihad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे