देहरादून, 22 अप्रैल उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री विधानसभा सीट से भाजपा विधायक गोपाल सिंह रावत का बृहस्पतिवार को कैंसर से निधन हो गया ।
प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि रावत ने यहां एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली ।
उन्होंने बताया कि करीब 60 वर्षीय विधायक लंबे समय से रीढ़ की हडडी के कैंसर से जूझ रहे थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक पुत्र और दो विवाहित पुत्रियां हैं।
वह दो बार गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे।
रावत के निधन पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक सहित कई नेताओं ने शोक प्रकट किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।