भाजपा विधायक ‘एम्बालम’ आर सेल्वम का पुडुचेरी विधानसभा का निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तय
By भाषा | Updated: June 15, 2021 18:13 IST2021-06-15T18:13:47+5:302021-06-15T18:13:47+5:30

भाजपा विधायक ‘एम्बालम’ आर सेल्वम का पुडुचेरी विधानसभा का निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तय
पुडुचेरी, 15 जून भाजपा विधायक ‘एम्बालम’ आर सेल्वम का बुधवार को पुडुचेरी विधानसभा का अध्यक्ष निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है ।
विधानसभा सचिव आर मौनीसामी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि विधानसभा में कल अध्यक्ष पद के लिए चुनाव है और सेल्वम इस पद के लिए एकमात्र प्रत्यााशी हैं। उन्होंने बताया कि इस पद के नामांकन के लिए आज पूर्वाह्न 12 बजे तक की समय सीमा थी लेकिन किसी अन्य उम्मीदवार का नामांकन नहीं मिला।
उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कल विधानसभा की बैठक बुलायी है और यह छह अप्रैल के चुनाव के बाद गठित विधानसभा का पहला सत्र होगा। एम्बालम सेल्वम का मूल स्थान है इसलिए उन्हें ‘एम्बालम’ सेल्वम कहा जाता है।
एआईएनआरसी और भाजपा राजग के घटक हैं जिसने यहां सरकार बनायी है । एआईएनआरसी के 10 और भाजपा के छह विधायक हैं। केंद्र द्वारा नामित तीन अन्य सदस्य एआईएनआरसी की अगुवाई वाले राजग का समर्थन कर रहे है।
सेल्वम (57) का विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होना लगभग तय है और वह विधानसभा के 21 वें अध्यक्ष होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।