ओडिशा: नहीं रहे भाजपा विधायक मदन मोहन दत्त, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

By भाषा | Updated: June 17, 2020 15:11 IST2020-06-17T15:11:29+5:302020-06-17T15:11:29+5:30

भाजपा नेता मदन मोहन दत्त की दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को मृत्यु हो गई।

BJP MLA dies from Balasore Sadar in Odisha | ओडिशा: नहीं रहे भाजपा विधायक मदन मोहन दत्त, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

मदन मोहन दत्त के निधन पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जताया शोक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsयकृत से संबंधित बीमारी के कारण मदन मोहन दत्त एक हफ्ते पहले भुवनेश्वर के एक अस्पताल में भर्ती कराए गए थेदत्त ने भाजपा उम्मीदवार के तौर पर इस क्षेत्र से 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा था

बालासोर: ओडिशा में बालासोर सदर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक और भाजपा नेता मदन मोहन दत्त का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। 

बुधवार को पड़ा दिल का दौरा

उन्होंने बताया कि पहली बार विधायक बने दत्त को यकृत से संबंधित बीमारी के कारण एक हफ्ते पहले भुवनेश्वर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से उनका वहां निधन हो गया। 

लड़ा था 2019 का विधानसभा चुनाव

दत्त ने भाजपा उम्मीदवार के तौर पर इस क्षेत्र से 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने बीजद उम्मीदवार जीवन प्रदीप दास को 13,406 मतों के अंतर से हराया था। वह विधायक बनने से पहले रेमुना ब्लॉक के अध्यक्ष और भाजपा की बालासोर जिला इकाई के अध्यक्ष भी रहे। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रदीप्त कुमार नायक ने दत्त के निधन पर शोक जताया है। 

Web Title: BJP MLA dies from Balasore Sadar in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे