भाजपा विधायक ने मिलाया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के सुर में सुर

By भाषा | Published: March 18, 2021 07:16 PM2021-03-18T19:16:51+5:302021-03-18T19:16:51+5:30

BJP MLA adds voice to Uttarakhand Chief Minister's voice | भाजपा विधायक ने मिलाया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के सुर में सुर

भाजपा विधायक ने मिलाया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के सुर में सुर

(शिवसेना सांसद के नाम में संशोधन के साथ रिपीट)

बलिया (उत्तर प्रदेश), 18 मार्च ‘फटी जींस’ को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान के बाद उत्तर प्रदेश की बैरिया सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि महिलाओं और पुरुषों, दोनों को मर्यादित वस्त्र ही पहनने चाहिए।

सिंह ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि महिलाएं और बेटियां परिवार की प्रतिष्ठा होती हैं और इसे बनाए रखने के लिए मर्यादा में रहना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि पशु और इंसान में बुनियादी फर्क यही होता है कि इंसान अंगों को ढक कर मर्यादित तरीके से रहता है जबकि जानवर नग्न अवस्था में।

भाजपा विधायक ने कहा कि पुरुष और महिलाओं को ऐसा वस्त्र पहनना चाहिए जिससे उनके ”सभ्य और सुशील होने का एहसास झलके और वे बेहूदा ना लगे”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा महिलाओं के “फटी जींस पहनने” को लेकर दिए गए बयान के बाद शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी रिपीट प्रियंका चतुर्वेदी तथा कुछ अन्य महिला नेताओं द्वारा रावत का विरोध किए जाने पर सुरेंद्र सिंह ने तंज करते हुए कहा कि “संस्कारित व्यक्ति से ही सही टिप्पणी की उम्मीद की जा सकती है।”

गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने हालिया बयान में कहा है कि महिलाओं को “फटी हुई जींस” पहने देखकर उन्हें हैरानी होती है। उनके मन में सवाल उठता है कि इससे समाज में क्या संदेश जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MLA adds voice to Uttarakhand Chief Minister's voice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे