लाइव न्यूज़ :

CAA-NPR के विरोध में भाजपा नेता, एमपी के प्रदेश मंत्री अकरम खान ने दिया इस्तीफा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 9, 2020 16:15 IST

अकरम खान ने संवाददाताओं से कहा, "मैं सीएए और एनआरसी पर पार्टी के फैसले का सम्मान करता हूं और 25 वर्षों से इसकी सेवा कर रहा हूं।" "लेकिन कुछ सहयोगी एक विशेष समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं, जो असहनीय और भावनाओं को आहत कर रहा है।"

Open in App
ठळक मुद्देराज्य मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने इस आरोप से इनकार करते हुए कहा, “अकरमजी कानून पर गलत सूचना अभियान का शिकार हो गए हैं।इस्तीफा देने के बाद, उन्हें कानून में अल्पसंख्यक विरोधी प्रावधानों, विशेष रूप से सभी को समझाना चाहिए।

नागरिकता (संशोधन) अधिनियम और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर भाजपा के मध्य प्रदेश के नेता विरोध में उतर गए हैं। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के नेता अपना पद छोड़ रहे हैं।

अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश मंत्री अकरम खान ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनवर खान को इस्तीफा भेज दिया है। भाजपा मंत्री ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर पर अपना पद छोड़ दिया है, पार्टी कार्यकर्ताओं पर एक विशेष समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।

 

 

अकरम खान ने संवाददाताओं से कहा, "मैं सीएए और एनआरसी पर पार्टी के फैसले का सम्मान करता हूं और 25 वर्षों से इसकी सेवा कर रहा हूं।" "लेकिन कुछ सहयोगी एक विशेष समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं, जो असहनीय और भावनाओं को आहत कर रहा है।"

भाजपा के राज्य अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष सनवर खान को संबोधित इस्तीफे पत्र में, खान ने लिखा, “मैंने एनआरसी और सीएए पर अपना इस्तीफा सौंप दिया। कृपया इसे स्वीकार करें।” यह कहते हुए कि उन्होंने टिप्पणियों के वरिष्ठ नेतृत्व को अवगत कराया है, उन्होंने कहा, "मैं साथी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई भड़काऊ टिप्पणियों का विरोध नहीं कर सकता।"

 

पार्टी के राज्य मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने इस आरोप से इनकार करते हुए कहा, “अकरमजी कानून पर गलत सूचना अभियान का शिकार हो गए हैं। इस्तीफा देने के बाद, उन्हें कानून में अल्पसंख्यक विरोधी प्रावधानों, विशेष रूप से सभी को समझाना चाहिए। यदि वह इसमें विफल रहता है, तो इसका मतलब है कि उसने अल्पसंख्यकों के साथ भी विश्वासघात किया है। ”

 

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के कुछ नेता विरोध में आ गए हैं। इसमें भोपाल में मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष आदिल खान और मोर्चे के प्रदेश मीडिया प्रभारी जावेद बेग शामिल हैं। मसाजिद कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं मप्र मदरसा बोर्ड के पूर्व सदस्य अब्दुल हकीम कुरैशी ने भी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी है। अल्पसंख्यक मोर्चे के नेता नासिर शाह ने भी सीएए का विरोध कर दिया है।

आदिल खान ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि भाजपा में जो भी अल्पसंख्यक नेता हैं और सीएए के विरोध में हैं वे 11 जनवरी को बैठक में आएं। चुनिंदा लोगों को इस बैठक में बुलाया गया है। इसमें एकजुट होकर इस्तीफा देने पर बात की जाएगी। जावेद बेग ने लिखा है कि भाजपा अब अटल बिहारी, लालकृष्ण आडवाणी और आरिफ बेग की नहीं रही। मुस्लिम के लिए भी भाजपा में कुछ नहीं।

भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष विकास विरानी ने इस मामले पर कहा कि कांग्रेस समेत कुछ राजनीतिक दलों ने सीएए को लेकर भ्रम फैलाया है। जिन नेताओं को सत्यता की जानकारी नहीं है, वे ऐसा कर रहे हैं। पार्टी सभी लोगों से बात करके वास्तविकता से अवगत करा रही है कि संविधान के तहत किसी भी मुस्लिम की नागरिकता नहीं जा रही।

टॅग्स :कैब प्रोटेस्टनागरिकता संशोधन कानूनभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसअमित शाहमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतPM Awas Yojana: अब अपने घर का सपना होगा पूरा, सरकार से पाए 1.30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता; ऐसे करें आवेदन

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत अधिक खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा