लोस में भाजपा सदस्यों ने ‘भारत माता की जय’ नारा लगा प्रधानमंत्री का स्वागत किया
By भाषा | Updated: November 29, 2021 15:29 IST2021-11-29T15:29:46+5:302021-11-29T15:29:46+5:30

लोस में भाजपा सदस्यों ने ‘भारत माता की जय’ नारा लगा प्रधानमंत्री का स्वागत किया
नयी दिल्ली, 29 नवंबर संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में भाजपा सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदन में पहुंचने पर मेजें थपथपाकर और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाकर स्वागत किया ।
वहीं, विपक्षी सदस्यों ने ‘ जय किसान’ के नारे लगाए।
निचले सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट पहले प्रधानमंत्री सदन में पहुंचे ।
आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि जब सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री सदन में प्रवेश करते हैं तब भाजपा और उसके सहयोगी दलों के सदस्य मेजे थपथपाकर और नारे लगाकर उनका अभिवादन करते हैं ।
लोकसभा ने बाद में तीन कृषि कानूनों को खत्म करने संबंधी कृषि विधि निरसन विधेयक को बिना चर्चा के मंजूरी प्रदान कर दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।