सौराष्ट्र विश्वविद्यालय में नियुक्तियों में भाजपा सदस्यों ने प्रक्रिया से छेड़छाड़ की : एनएसयूआई

By भाषा | Published: October 16, 2021 09:59 PM2021-10-16T21:59:37+5:302021-10-16T21:59:37+5:30

BJP members tampered with process in Saurashtra University appointments: NSUI | सौराष्ट्र विश्वविद्यालय में नियुक्तियों में भाजपा सदस्यों ने प्रक्रिया से छेड़छाड़ की : एनएसयूआई

सौराष्ट्र विश्वविद्यालय में नियुक्तियों में भाजपा सदस्यों ने प्रक्रिया से छेड़छाड़ की : एनएसयूआई

अहमदाबाद, 16 अक्टूबर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने शनिवार को दावा किया कि राजकोट के सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के सिंडिकेट के भाजपा सदस्यों ने एक सोशल मीडिया समूह बनाया है जिसमें वे अनुबंध के आधार पर शिक्षण सहयोगियों की नियुक्ति की खातिर कथित तौर पर अनुशंसा करते हैं।

एनएसयूआई के एक नेता ने मांग की कि पूरी भर्ती प्रक्रिया नए तरीके से हो और हर चीज की वीडियो रिकॉर्डिंग हो।

कांग्रेस छात्र शाखा के सदस्यों ने इस सिलसिले में धरना दिया और ‘‘प्रक्रिया में छेड़छाड़’’ करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। साथ ही उन्होंने कथित व्हाट्सएप ग्रुप में बातचीत का स्नैपशॉट भी जारी किया।

वहीं गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी ने आश्वासन दिया कि पूरी प्रक्रिया ‘‘पारदर्शी’’ तरीके से होगी और चयन गुण-दोष के आधार पर होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी उम्मीदवार से अनुचित व्यवहार नहीं होगा।

एनएसयूआई ने दावा किया कि सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के सिंडिकेट के भाजपा सदस्यों के समूह में अनुबंध के आधार पर शिक्षकों की अंतिम भर्ती की खातिर 23 नामों का उम्मीदवारों के रूप में कथित तौर पर उल्लेख है। उम्मीदवारों के साक्षात्कार जल्द होने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP members tampered with process in Saurashtra University appointments: NSUI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे