लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका, भाजपा के ये नेता एवं पूर्व मंत्री हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल

By भाषा | Updated: May 2, 2023 07:33 IST

भाजपा छोड़ने वाली बात को लेकर सवाल पूछे जाने पर बीजेपी नेता दीपक जोशी ने कहा है कि ‘‘मेरे पिताजी अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते थे और मैं अपने पिता की विरासत को आगे ले जाऊंगा।’’

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है।भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से बताया जा रहा है कि मनोज चौधरी के भाजपा में जाने के बाद जोशी को दरकिनार कर दिया गया था।

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने सोमवार को संकेत दिया है कि वह जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कैलाश जोशी के बेटे और तीन बार विधायक रहे दीपक अगर कांग्रेस में शामिल होते हैं तो यह राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए एक बड़ा झटका होगा। बता दें कि प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 

इस कारण छोड़ रहे है भाजपा- दीपक जोशी

ऐसे में दीपक जोशी से छह मई को कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘इसकी पूरी संभावना है।’’ पार्टी छोड़ने की संभावना का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता की विरासत ईमानदारी थी। मैंने बागली विधानसभा क्षेत्र के विकास में भ्रष्टाचार से संबंधित विभिन्न मुद्दों को उठाया था, लेकिन उन मामलों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।’ वह बागली विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। 

पिता के विरासत को आगे ले जाउंगा- जोशी

मामले में जोशी ने आगे कहा है कि ‘‘मेरे पिताजी अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते थे और मैं अपने पिता की विरासत को आगे ले जाऊंगा।’’ करीब 60 वर्षीय दीपक जोशी ने 2003 में देवास जिले के बागली विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर जीत दर्ज कर पहली बार विधानसभा में प्रवेश किया था और बाद में उसी जिले की हाटपिपल्या विधानसभा सीट से दो बार (2008 और 2013 में) विधायक भी रहे है। 

तीसरी बार विधायक बनने के बाद वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में शामिल हो गए और 2018 तक विधायक रहे। भाजपा नेता जोशी 2018 में हाटपिपल्या से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज चौधरी से विधानसभा चुनाव हार गए थे। हालांकि, चौधरी 2020 में भाजपा में शामिल हो गए और उसके बाद हुए उपचुनाव में वह (चौधरी) भाजपा के टिकट पर हाटपिपल्या से फिर से जीते। 

चौधरी के भाजपा में शामिल होने के बाद जोशी को किया गया है दरकिनार-सूत्र

चौधरी और तत्कालीन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार 20 से अधिक अन्य विधायक मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके कारण कमलनाथ नीत तत्कालीन कांग्रेस सरकार अल्पमत में आकर गिर गई थी और राज्य में भाजपा की सत्ता में वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ था। सूत्रों ने कहा कि चौधरी के भाजपा में शामिल होने के बाद से दीपक जोशी भाजपा में काफी हद तक दरकिनार कर दिए गए।  

टॅग्स :Madhya Pradeshकांग्रेसकमलनाथkamalnath
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद