BJP संकल्प पत्रः राजनाथ सिंह ने कहा- छोटे दुकानदारों को 60 साल के बाद देंगे पेंशन 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 8, 2019 12:44 PM2019-04-08T12:44:46+5:302019-04-08T12:44:46+5:30

राजनाथ सिंह ने कहा कि दुकानदारों के लिए पेंशन का ऐलान करते हुए कहा कि हम देश के छोटे दुकानदारों को 60 साल बाद पेंशन देंगे। इसके इलावा उन्होंने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने, एक लाख तक के क्रेडिट कार्ड के लोन पर ब्याज नहीं लगाने और देश के सभी किसानों को 6000 सालाना दिए जाने की बात कही है।

bjp manifesto 2019: bjp will give Pension to small shopkeepers lok sabha election 2019 | BJP संकल्प पत्रः राजनाथ सिंह ने कहा- छोटे दुकानदारों को 60 साल के बाद देंगे पेंशन 

फाइल फोटो।

लोकसभा चुनाव-2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने संकल्प पत्र (घोषणापत्र) में इस बार छोटे दुकानदारों को भी अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है। दरअसल, संकल्प पत्र की जानकारी देते हुए देश के गृहमंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह  ने कहा कि हम राष्ट्रीय व्यापार आयोग बनाएंगे।

उन्होंने कहा दुकानदारों के लिए पेंशन का ऐलान करते हुए कहा कि हम देश के छोटे दुकानदारों को 60 साल बाद पेंशन देंगे। इसके इलावा उन्होंने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने, एक लाख तक के क्रेडिट कार्ड के लोन पर ब्याज नहीं लगाने और देश के सभी किसानों को 6000 सालाना दिए जाने की बात कही है।

वहीं, राजनाथ सिंह ने कहा सिटीजन बिल को हम लागू करेंगे। किसी भी राज्य या उसके निवासी की पहचान के साथ छेड़छाड़ नहीं होगी। इसके अलावा उन्होंने राम मंदिर मुद्दे को लेकर कहा कि राम मंदिर पर सभी संभावनाओं को तलाशा जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम नए भारत के निर्माण की ओर कदम बढ़ा रहे है। मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की राह में बढ़ा है। अंतराष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है और हम टॉप 3 अर्थव्यवस्था में आना चाहते हैं, ये हमारा संकल्प है। 

उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि देश की जनता का विश्वास बढ़ा है। विकास का चक्का तेजी के साथ चलना प्रारंभ हुआ है। हम देशवासियों के मन में सुरक्षा का भाव पैदा करने में कामयाब हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि देश की आतंरिक सुरक्षा-बाहरी सुरक्षा मजबूत हुई है। वहीं, राष्ट्रवाद के प्रति पूरी प्रतिबद्धता है और जबतक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा तब तक जीरो टॉलरेंस नीति लागू होगी। साथ ही साथ भारत में होने वाले अवैध घुसपैठ को भी रोकेंगे। 

राजनाथ सिंह ने घोषणापत्र बनाने को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि भारत की मन की बात को जानने के लिए लंबा कार्यक्रम चलाया है, लगभग 300 रथ, 7 हजार सुझाव पेटियां, 110 से संवाद कार्यक्रम, 4000 से अधिक भारत के मन की बात हुई है। सोशल मीडिया से भी समझा और साथ ही विशेषज्ञों के हमने राय ली है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल को आधार मानकर, आगे की राह बनाने के लिए संकल्प पत्र तैयार हुआ है। 

Web Title: bjp manifesto 2019: bjp will give Pension to small shopkeepers lok sabha election 2019