बीजेपी संकल्प पत्र: अमित शाह ने गिनाई सरकार की उपलब्धि, कहा- हमारी सरकार ने पांच साल में 50 करोड़ लोगों का स्तर उठाया

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 8, 2019 12:11 IST2019-04-08T11:57:52+5:302019-04-08T12:11:40+5:30

अमित शाह ने कहा कि 2014-19 की यात्रा भारत के विकास और दुनिया में बढ़ी साख के लिए याद किया जाएगा। पांच साल में मोदी जी के नेतृत्व में निर्णायक सरकार बनी, 50 करोड़ गरीबों के जीवन स्तर को उठाने का प्रयास हुआ है। 

bjp manifesto 2019: Amit Shah speech highlights Sankalp Patra for Lok Sabha elections 2019 | बीजेपी संकल्प पत्र: अमित शाह ने गिनाई सरकार की उपलब्धि, कहा- हमारी सरकार ने पांच साल में 50 करोड़ लोगों का स्तर उठाया

बीजेपी संकल्प पत्र: अमित शाह ने गिनाई सरकार की उपलब्धि, कहा- हमारी सरकार ने पांच साल में 50 करोड़ लोगों का स्तर उठाया

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार (आठ अप्रैल) को पार्टी का घोषणापत्र यानि संकल्प पत्र जारी करने से पहले बीते पांच सालों का लेखा-जोखा आमजन के सामने रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि  2014 में जनता ने ऐतिहासिक जनादेश दिया था, जिसके बाद पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनी। वहीं, पूर्ण बहुमत होने के बावजूद एनडीए की सरकार बनाई। 

उन्होने कहा कि 2014-19 की यात्रा भारत के विकास और दुनिया में बढ़ी साख के लिए याद किया जाएगा। पांच साल में मोदी जी के नेतृत्व में निर्णायक सरकार बनी, 50 करोड़ गरीबों के जीवन स्तर को उठाने का प्रयास हुआ है। 

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने पिछले पांच सालों के दौरान 8 करोड़ से ज्यादा शौचलाय, 2.5 करोड़ लोगों को घर, 50 करोड़ आयुष्मान भारत और 12 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचाया है। 

उन्होंने कहा कि हम इन पांच सालों में 11 वें नंबर से छठे नंबर के अर्थव्यवस्था बने हैं। देश की सुरक्षा को सुनिश्चित किया है, सर्जिकल स्ट्राइक-एयर स्ट्राइक के माध्यम से आतंकवाद के मूल पर हमला किया है और 125 करोड़ देशवासी आज खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। अब भारत की सीमा को कोई नहीं छू सकता है।

अमित शाह ने कहा कि 2004-2014 के बीच भारत का गौरव दुनिया में कम हुआ था। 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले के बाद पारदर्शी सरकार बनी, बीजेपी देश के सामने उदाहरण पेश किया। विश्व में भारत महाशक्ति बनकर उभरा है। 

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा 2014 से 2019 की यात्रा भारत के विकास की यात्रा लिखा जाएगा। ये पांच साल स्वर्ण अक्षरों से अंकित किए जाएंगे। इस पांच साल में मोदी के नेतृत्व में एक प्रेरणादायक सरकार देने का काम बीजेपी ने किया। मोदी ने 5 साल में 50 बड़े कदम उठाए हैं। 

English summary :
Amit Shah said that the visit of 2014-19 will be remembered for the growth of India and the increased credibility in the world. Five years in the leadership of Modi, a decisive government has been formed, an effort has been made to raise the standard of life of 50 million poor.


Web Title: bjp manifesto 2019: Amit Shah speech highlights Sankalp Patra for Lok Sabha elections 2019