उप्र में भाजपा नेता के बेटे ने कथित तौर पर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: November 14, 2020 14:26 IST2020-11-14T14:26:19+5:302020-11-14T14:26:19+5:30

BJP leader's son allegedly commits suicide in UP | उप्र में भाजपा नेता के बेटे ने कथित तौर पर आत्महत्या की

उप्र में भाजपा नेता के बेटे ने कथित तौर पर आत्महत्या की

बुलंदशहर, 14 नवम्बर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता के बेटे ने यहां शनिवार की सुबह खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जेवर से तीन बार विधायक रह चुके होराम सिंह के बेटे महेश (30) के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। आवाज सुनने के बाद जब परिजन वहां पहुंचे तो महेश को मृत पाया।

उन्होंने कहा कि महेश का शव जमीन पर था और उसके पास बंदूक पड़ी हुई मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली निरीक्षक एम के उपाध्याय ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।

उन्होंने बताया कि परिवार की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है और मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leader's son allegedly commits suicide in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे