भाजपा नेताओं ने सांगठनिक चुनावों की समीक्षा की

By भाषा | Updated: October 12, 2019 05:53 IST2019-10-12T05:53:49+5:302019-10-12T05:53:49+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में महत्वपूर्ण विभाग गृह मंत्रालय का पदभार ग्रहण करने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इस पद को त्याग सकते हैं।

BJP leaders review organizational elections | भाजपा नेताओं ने सांगठनिक चुनावों की समीक्षा की

भाजपा नेताओं ने सांगठनिक चुनावों की समीक्षा की

Highlightsशाह के पद छोड़ने की स्थिति में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे हैं । आने वाले दिनों में ‘मंडल’ जिला और राज्य स्तरों पर चुनाव होंगे

केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने शुक्रवार को एक बैठक में पार्टी में चल रहे संगठनात्मक चुनावों का जायजा लिया । संगठनात्मक चुनावों के बाद पार्टी के नये अध्यक्ष का चयन करने का रास्ता साफ होगा । इस बैठक में इन चुनावों से जुड़े नेताओं ने हिस्सा लिया ।

देश भर में होने वाले सांगठनिक चुनावों के प्रभारी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष तथा पार्टी के एक अन्य महासचिव अरूण सिंह ने आंतरिक चुनावों की समीक्षा की और जायजा लिया जो अधिकतर मतदान केंद्रों पर समाप्त हो चुका है । विभिन्न राज्यों के चुनाव प्रभारियों और चुनाव सह प्रभारियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया । आने वाले दिनों में ‘मंडल’ जिला और राज्य स्तरों पर चुनाव होंगे । इसके बाद राष्ट्रीय परिषद का गठन होगा ।

राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिसंबर में होने की संभावना है जिसमें पार्टी के नये अध्यक्ष का औपचारिक तौर पर चयन किये जाने की संभावना है । ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में महत्वपूर्ण विभाग गृह मंत्रालय का पदभार ग्रहण करने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इस पद को त्याग सकते हैं। शाह के पद छोड़ने की स्थिति में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे हैं ।

Web Title: BJP leaders review organizational elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे