कर्नाटक चुनावः रुझानों में कांग्रेस की बढ़त के बीच भाजपा नेताओं की बेंगलुरु के ताज होटल में बैठक, जेडीएस नेता कुमारस्वामी भी मौजूद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 13, 2023 12:19 PM2023-05-13T12:19:52+5:302023-05-13T12:28:44+5:30

सूत्रों के अनुसार, विचार-विमर्श के तुरंत बाद, कुमारस्वामी अपने पिता और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के साथ चर्चा करेंगे और मामले के संबंध में बात करेंगे।

BJP Leaders reached a Taj West End hotel HD Kumaraswamy is already present inside | कर्नाटक चुनावः रुझानों में कांग्रेस की बढ़त के बीच भाजपा नेताओं की बेंगलुरु के ताज होटल में बैठक, जेडीएस नेता कुमारस्वामी भी मौजूद

कर्नाटक चुनावः रुझानों में कांग्रेस की बढ़त के बीच भाजपा नेताओं की बेंगलुरु के ताज होटल में बैठक, जेडीएस नेता कुमारस्वामी भी मौजूद

Highlights खबरों के मुताबिक, जेडीएस नेता कुमार पहले से ही होटल में मौजूद हैं।  कुमारस्वामी के साथ उनकी पार्टी के नेता डी. कुपेंद्र रेड्डी भी हैं।

बेंगलुरुः ताजा रुझानों में कांग्रेस द्वार मजबूत बढ़त बनाए जाने के बीच भाजपा नेता बेंगलुरु के पांच सितारा होटल (ताज) में पहुंचना शुरू कर दिए हैं। खबरों के मुताबिक, जेडीएस नेता कुमार पहले से ही होटल में मौजूद हैं।  कुमारस्वामी के साथ उनकी पार्टी के नेता डी. कुपेंद्र रेड्डी भी हैं, जो भाजपा के साथ अच्छे संबंध साझा करते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि बीएस येदियुरप्पा का आवास यहां से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है।

 सूत्रों के अनुसार, विचार-विमर्श के तुरंत बाद, कुमारस्वामी अपने पिता और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के साथ चर्चा करेंगे और मामले के संबंध में बात करेंगे। जेडीएस नेता ने इससे पहले भाजपा या कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने के संपर्क में होने के दावों का खंडन किया था। मतगणना से पहले मीडिया से बात करते हुए कुमारस्वामी ने एग्जिट पोल का हवाला दिया, जिसमें जेडीएस को एक किंगमेकर की भूमिका में दिखाया गया था।

गौरतलब है कि कर्नाटक में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस शनिवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार 113 के जादुई आंकड़े की ओर बढ़ चुकी है। शुरुआती रुझानों से उत्साहित कांग्रेस ने कहा कि भाजपा को यह संदेश मिल गया है कि जनता के मुद्दों पर टिके रहना ही मायने रखता है। हालांकि भाजपा ने भी बहुमत का जादुई आंकड़ा (113) हासिल करने की उम्मीद जताई है।

कर्नाटक विधानसभा के लिए जारी मतगणना के बारे में निर्वाचन आयोग (ईसी) के ताजा रुझानों के अनुसार, विपक्षी दल कांग्रेस 112 निर्वाचन क्षेत्रों में बढ़त बनाए हुए है, जबकि भाजपा 74 सीट पर आगे है। पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के नेतृत्व वाला जनता दल सेक्युलर (जद-एस) 30 सीट पर और अन्य पांच सीट पर आगे है।

भाजपा नेता और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (शिग्गांव) और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार (कनकपुरा) अपनी-अपनी सीट पर आगे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर हुबली-धारवाड़ सेंट्रल में 2,614 मतों से पीछे हैं। वहां उन्हें कांग्रेस ने मैदान में उतारा था। राज्य में 224-सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को होने वाले चुनाव में भाजपा द्वारा टिकट देने से इनकार किए जाने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। जद (एस) नेता और एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी चन्नापटना सीट से भाजपा के सी. पी. योगेश्वर से 93 मतों से आगे हैं।

Web Title: BJP Leaders reached a Taj West End hotel HD Kumaraswamy is already present inside

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे