भाजपा नेताओं की दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाजारों को फिर से खोलने की मांग

By भाषा | Updated: August 6, 2021 14:04 IST2021-08-06T14:04:58+5:302021-08-06T14:04:58+5:30

BJP leaders demand to reopen all weekly markets of Delhi | भाजपा नेताओं की दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाजारों को फिर से खोलने की मांग

भाजपा नेताओं की दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाजारों को फिर से खोलने की मांग

नयी दिल्ली, छह अगस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के समीप प्रदर्शन करते हुए सभी साप्ताहिक बाजारों को पूरी तरह फिर से खोलने की अनुमति देने की मांग की। ये बाजार कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान बंद हुए थे।

अभी दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार, एक नगर निगम वार्ड में केवल एक साप्ताहिक बाजार को खोलने की अनुमति है। अप्रैल में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद इन बाजारों को बंद कर दिया गया था।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में पार्टी नेता चंदगीराम अखाड़ा में एकत्रित हएु। मुख्यमंत्री के आवास की ओर मार्च करने पर पुलिस ने अवरोधक लगाकर उन्हें रोक दिया।

गुप्ता ने कहा कि साप्ताहिक बाजारों को फिर से खोलना चाहिए क्योंकि ये लाखों लोगों की आजीविका का साधन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leaders demand to reopen all weekly markets of Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे