गुवाहाटी, 22 फरवरी भाजपा के नेता विश्वजीत दैमरी सोमवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए। असम विधानसभा के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।
अधिकारी ने कहा कि सोमवार को नाम वापसी के अंतिम दिन किसी और उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया जिसके कारण दैमरी को असम से राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव में विजेता घोषित किया गया।
दैमरी पिछले साल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) छोड़ने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से संसद के ऊपरी सदन के लिए यह सीट खाली थी।
पिछले साल 21 नवंबर को बीपीएफ के संस्थापक सदस्य दैमरी ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया और अगले दिन भाजपा में शामिल हो गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।