तेजस्वी यादव ने मिसाल कायम की, भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी बोले- दिलवायेंगे 50 हजार रुपया इनाम, जानें मामला
By एस पी सिन्हा | Updated: December 13, 2021 17:41 IST2021-12-13T17:40:22+5:302021-12-13T17:41:24+5:30
सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यैदव की शादी को लेकर टीका टिप्पणी ठीक नहीं है. एक नौजवान ने जाति-धर्म से उपर उठकर शादी की है जो एक मिसाल बना है.

मोदी ने तेजस्वी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वे तेजस्वी के रिसेप्शन में जाने को भी तैयार हैं.
पटनाः बिहार में सुशील कुमार मोदी और लालू यादव के परिवार के बीच का रिश्ता जगजाहिर है. चारा घोटाले मामले में सुशील मोदी लालू यादव के खिलाफ हाईकोर्ट में केस करने वालों में से एक थे.
वहीं तेजस्वी समेत उनके परिवार पर 2017 में ईडी और सीबीआई ने जो जांच शुरू की, उसकी पटकथा भी सुशील मोदी ने ही लिखी थी. लेकिन वही सुशील मोदी तेजस्वी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, सुशील मोदी तेजस्वी की शादी से काफी प्रसन्न हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने दूसरे धर्म की लड़की से शादी कर साहसिक काम किया है.
इसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिये. मोदी ने कहा कि तेजस्वी की शादी को लेकर टीका टिप्पणी ठीक नहीं है. एक नौजवान ने जाति-धर्म से उपर उठकर शादी की है जो एक मिसाल बना है. इसकी प्रशंसा की जानी चाहिये. अंतरजातीय विवाह करने के लिए हिम्मत होने चाहिए जो उन्होंने दिखाया है.
मोदी ने कहा कि मैंने भी अंतरजातीय विवाह किया था. उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. तेजस्वी ने जो मानक बनाया उसे राजद के दूसरे लोग भी फॉलो करें. उन्होंने कहा कि तेजस्वी चाहेंगे तो वे बिहार सरकार ने उन्हें 50 हजार का इनाम भी दिलवाएंगे.
मोदी ने तेजस्वी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वे तेजस्वी के रिसेप्शन में जाने को भी तैयार हैं. अगर लालू परिवार ने न्योता दिया तो वे जरूर इस रिसेप्शन में जायेंगे. मोदी ने कहा कि वे लालू प्रसाद यादव की कई बेटियों की शादी में शामिल हो चुके हैं. सुशील मोदी के बेटे की शादी में भी लालू प्रसाद यादव आये थे.