यूपी उपचुनाव के बाद बीजेपी में मतभेद, सुब्रमण्यम स्वामी बोले- जो अपनी सीट नहीं बचा पाए, वो सीएम कैसे बने

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 15, 2018 17:42 IST2018-03-15T17:17:10+5:302018-03-15T17:42:09+5:30

उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीट गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में हार के बाद सीएम योगी और बीजेपी की परेशानियां काफी बढ़ा दी है।

BJP leader subramanian swamy and shatrughan sinha attacks CM yogi adityanath on leadership uttar pradesh bypolls 2018 | यूपी उपचुनाव के बाद बीजेपी में मतभेद, सुब्रमण्यम स्वामी बोले- जो अपनी सीट नहीं बचा पाए, वो सीएम कैसे बने

यूपी उपचुनाव के बाद बीजेपी में मतभेद, सुब्रमण्यम स्वामी बोले- जो अपनी सीट नहीं बचा पाए, वो सीएम कैसे बने

लखनऊ, 15 मार्च;  उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीट गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद पार्टी में कलह का माहौल है। इस उपचुनाव ने बीजेपी की परेशानियां काफी बढ़ा दी है। गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की हार के बाद सीएम योगी पर सवाल उठ रहे हैं। पार्टी में भी इस हार के बाद कलह का माहौल है। पार्टी के नेता ही सीएम योगी पर सवाल उठा रहे हैं।  बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इसी कड़ी में बयान दिया है। 

सीएम योगी मुख्यमंत्री कैसे बने...

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि जो लोग अपनी सीट भी नहीं जीत पा रहे हैं, ऐसे लोगों को बड़ा पद देना लोकतंत्र में 'आत्महत्या' करने से कम नहीं है। उन्होंने कहा है कि जो लोग जनता में जो ज्यादा लोकप्रिय हैं, वो किसी पद पर ही नहीं हैं।  इन चीजों में बदलाव होना चाहिए।

नेता रमाकांत ने कहा- हार के लिए पार्टी नेतृत्व जिम्मेदार

आजमगढ़ के सांसद रमाकांत ने कहा कि प्रदेश में पार्टी की हार दलितों और पिछड़ों को नजरअंदाज करने की वजह से हुई है। पिछड़े और दलितों के साथ जो हो रहा है, उसका रिजल्ट 2019 में भी दिखाई देगा।

शत्रुघ्न सिंहा ने कहा- क्रोध, अहंकार लोकतांत्रिक राजनीति में सबसे बड़े दुश्मन

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के नतीजों से यह तो साफ हो गया है कि आने वाली चुनावों में  सीटबेल्ट बांधनी होगी क्योंकि भविष्य का रास्ता बहुत कठिन है। इसके साथ ही शत्रुघ्न ने अखिलेश यादव, मायावती और तेजस्वी यादव को बधाई दी।



शत्रुघ्न सिंहा ने ट्वीट कर कहा, क्रोध, अहंकार और अतिआत्मविश्वास लोकतांत्रिक राजनीति में सबसे बड़े दुश्मन हैं। यह बात ट्रंप, मित्रों और विपक्षी नेताओं समेत सब पर लागू है।

हालांकि एक ट्वीट में सीएम योगी  के लिए दुख जताते हुए कहा, मेरे मित्र योगी जी के लिए काफी दुखी महसूस कर रहा हूं, जो अपने गृह क्षेत्र में ही हार गए हैं। उन्होंने सही कहा कि अति आत्मविश्वास की वजह से इतनी बड़ी हार हुई है। 


गौरतलब है कि गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रवीण निषाद खड़े थे। प्रवीण निषाद को मिले 4, 56, 513 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को 4,34,632 वोट मिले हैं। सपा कैडिडेंट ने बीजेपी प्रत्याशी को 45,456 वोट से हराया है। 

वहीं, फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र पटेल को  3,42,756 वोट मिले हैं। जबकि भाजपा प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह पटेल को 2,83,183 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को 59, 613 वोटों के अंतर से हराया है। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष मिश्रा की 19,334 हजार वोट मिले हैं।

Web Title: BJP leader subramanian swamy and shatrughan sinha attacks CM yogi adityanath on leadership uttar pradesh bypolls 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे