भाजपा नेता ने कृपाण पर अदालत के आदेश के खिलाफ पाकिस्तान सरकार से दखल की मांग की

By भाषा | Updated: December 25, 2021 21:24 IST2021-12-25T21:24:05+5:302021-12-25T21:24:05+5:30

BJP leader seeks intervention of Pakistan government against court order on kirpan | भाजपा नेता ने कृपाण पर अदालत के आदेश के खिलाफ पाकिस्तान सरकार से दखल की मांग की

भाजपा नेता ने कृपाण पर अदालत के आदेश के खिलाफ पाकिस्तान सरकार से दखल की मांग की

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने शनिवार को पाकिस्तान सरकार से एक न्यायिक आदेश को पलटने के लिए हस्तक्षेप की मांग की जिसके तहत वहां सिखों के कृपाण रखने पर रोक लगा दी गई है।

यहां पाकिस्तान के उच्चायुक्त को लिखे पत्र में सिंह ने कहा, ‘‘पेशावर उच्च न्यायालय ने कृपाण साहिब के संबंध में एक आदेश जारी किया और 2012 की शस्त्र नीति के तहत लाइसेंस के साथ (कृपाण) श्री साहिब को रखने की अनुमति दी है। इससे दुनिया भर में सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।’’

सिख समुदाय से आने वाले आर पी सिंह ने कहा कि यह सराहनीय होगा कि पाकिस्तान सरकार इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करे और आदेश को पलट दे ताकि पाकिस्तान में सिख समुदाय को दुनिया के अन्य हिस्सों की तरह समान धार्मिक स्वतंत्रता मिले।

उन्होंने कहा कि कृपाण सिखों के पवित्र पांच ककारों में से एक है। यह सिखों के लिए अनिवार्य वस्तुओं में से एक है। सिंह ने कहा कि कृपाण दमन के खिलाफ विद्रोह का सबूत है। भाजपा नेता ने उच्चायुक्त को पत्र में लिखा है, ‘‘आपके देश पाकिस्तान में कम होते अल्पसंख्यक सिख अल्पसंख्यकों के धार्मिक अधिकारों और आस्था के इस महत्वपूर्ण मामले में आपका तत्काल हस्तक्षेप अपेक्षित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leader seeks intervention of Pakistan government against court order on kirpan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे