MP: बीजेपी नेता के बेटे तुष्मल झा का धमकी देते हुए ऑडियो वायरल, कहा-याद रखना वह प्रभात झा का बेटा है

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 22, 2019 20:04 IST2019-02-22T20:04:21+5:302019-02-22T20:04:21+5:30

तुष्मुल झा के छोटे भाई अयन्त को मिक्की चांदवानी नामक युवक ने मारने की धमकी दी. वायरल हुए आडियो के जरिए तुष्मुल, मिक्की को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं. तुष्मुल झा आडियो में मिक्की द्वारा छोटे भाई अयत्न को गाली दिए जाने को लेकर धमकी देते सुनाई दे रहे हैं. 

bjp leader prabhat jha son tushmul jha audio viral | MP: बीजेपी नेता के बेटे तुष्मल झा का धमकी देते हुए ऑडियो वायरल, कहा-याद रखना वह प्रभात झा का बेटा है

MP: बीजेपी नेता के बेटे तुष्मल झा का धमकी देते हुए ऑडियो वायरल, कहा-याद रखना वह प्रभात झा का बेटा है

राज्यसभा सांसद प्रभात झा के बेटे तुष्मुल झा का एक आडियो वायरल हुआ है, इस आडियो में वे एक युवक को यह धमकी दे रहे हैं ‘याद रखना, वह मेरा भाई और प्रभात झा को बेटा है.’ इस पूरे मामले में सांसद प्रभात झा ने मौन साध रखा है.

दरअसल, तुष्मुल झा के छोटे भाई अयन्त को मिक्की चांदवानी नामक युवक ने मारने की धमकी दी. वायरल हुए आडियो के जरिए तुष्मुल, मिक्की को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं. तुष्मुल झा आडियो में मिक्की द्वारा छोटे भाई अयत्न को गाली दिए जाने को लेकर धमकी देते सुनाई दे रहे हैं. 

तुष्मुल ने मिक्की को धमकी देते हुए कहा कि वह यह नहीं जानता की अयत्न उनका भाई और प्रभात झा का बेटा है. आडियो के वायरल होने के बाद से अब तक दोनों ही पक्ष मौन है. तुष्मुल इस आडियो को फर्जी बता रहे हैं और कह रहे हैं कि आडियो में उनकी आवाज नहीं है. 

वहीं वे यह भी कह रहे हैं कि वे तो उस नाम के व्यक्ति को जानते भी नहीं है. वहीं अयन्त का कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई, हम दोनों तो दोस्त हैं और जहां चार बर्तन होंगे, वहां तो आवाज आएगी ही. हालांकि आडियो को लेकर दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को भी किसी तरह से कोई शिकायत नहीं की गई है.

आडियो में यह कहा तुष्मुल ने

‘तुष्मुल : मेरे छोटे भाई से तुम्हारा क्या हुआ है. तुमने उसे गाली दी.

मिक्की : भैया कुछ भी नहीं. पहले उन्होंने गाली दी. मैं तो उन्हें पेबल-बे में एक प्रापर्टी दिखाने ले गया था.

तुष्मुल: तुम उसको गाली दोगे...

मिक्की : आप बताओ... अयत्न भाई मेरे दोस्त हैं. इतने सालों से उन्हें प्रॉपर्टी दिखाए जा रहा हूं. एक-दूसरे को भाई बोलते हैं.. अगर वो मेरी मां को गाली देंगे तो प्रैक्टिकली खुद सोचो आप. कोई सुनेगा क्या? उन्होंने गाली दी तो रिवर्ट में मैंने भी कहा.

तुष्मुल: बेटा हमारे बारे में नहीं जानते हो... ये बताओ तुमको क्या लगता है.. तुम्हारे साथ क्या होगा?

मिक्की : मैंने कोई गलत बात नहीं की. उन्होंने (अयत्न) धक्का-मुक्की की. रामभाई से पूछ लो. आपने तो अभी थाने में बैठा दिया.

तुष्मुल : अरे बेटा अभी कुछ नहीं हुआ. तुष्मुल झा के बारे में तुम कुछ नहीं जानते. याद रखना वह मेरा छोटा भाई और प्रभात झा का बेटा है. तुमको बताऊंगा बेटा. तू बच्चा है.

मिक्की : तो आप क्या करोगे. मेरे पास जान से मारने के मैसेज आ रहे हैं. फोन आ रहे हैं कि मुझे मारने गनमैन निकले हैं. क्या करोगे मेरा भैया.

तुष्मुल : अभी थोड़ी देर रुक.. 15-20 मिनट. तुमको अभी सब समझाएंगे.

मिक्की : आप मुझे धमकी दे रहे हैं.

तुष्मुल : हंसते हुए. मैं किसी को धमकी नहीं देता.’

Web Title: bjp leader prabhat jha son tushmul jha audio viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे