बीजेपी नेता का आरोप, जेएनयू के छात्रों ने सिर्फ किया हंगामा, कांग्रेस करती है तुष्टीकरण

By राजेंद्र पाराशर | Published: January 7, 2020 06:25 AM2020-01-07T06:25:18+5:302020-01-07T06:25:18+5:30

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार को हुई छात्रों के साथ मारपीट ने सियासी रंग ले लिया है. विपक्षी दलों के नेता इस मुद्दे पर भाजपा पर हमलावर हो गए हैं, तो वहीं भाजपा के नेता भी इसको लेकर सफाई देने में जुटे हुए हैं.

BJP leader Narottam Mishra says JNU students only create ruckus, Congress appeases | बीजेपी नेता का आरोप, जेएनयू के छात्रों ने सिर्फ किया हंगामा, कांग्रेस करती है तुष्टीकरण

बीजेपी नेता का आरोप, जेएनयू के छात्रों ने सिर्फ किया हंगामा, कांग्रेस करती है तुष्टीकरण

Highlightsपूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नियमितीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे अतिथि विद्वानों का समर्थन किया है.पूर्व जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जेएनयू एक यूनिवर्सिटी है, जिसकी एक अपनी खुद की सिक्योरिटी होती है. घटना के बाद यह सिक्योरिटी कहां थी.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में छात्रों की मारपीट को लेकर कहा कि हंगामा वहीं के छात्रों ने किया है, कांग्रेस तुष्टीकरण करती है.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार को हुई छात्रों के साथ मारपीट ने सियासी रंग ले लिया है. विपक्षी दलों के नेता इस मुद्दे पर भाजपा पर हमलावर हो गए हैं, तो वहीं भाजपा के नेता भी इसको लेकर सफाई देने में जुटे हुए हैं. पूर्व जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में अभाविप का बचाव करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. 

मिश्रा ने कहा कि जेएनयू एक यूनिवर्सिटी है, जिसकी एक अपनी खुद की सिक्योरिटी होती है. घटना के बाद यह सिक्योरिटी कहां थी. मिश्रा ने कहा कि जेएनयू के अंदर घुसने वाले छात्र वहीं के हैं. यह लड़ाई छात्रों की आपसी लड़ाई है, लेकिन इसी राजनीतिक रंग देने के लिए अलग मतलब निकाला जा रहा है. मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की संस्कृति हिंसा वाली नहीं है. इसलिए इस मामले को विद्यार्थी परिषद से जोड़ना ठीक नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी तुष्टीकरण करती है.

वादा किया तो पूरा करे सरकार: नरोत्तम मिश्रा

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नियमितीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे अतिथि विद्वानों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने अतिथि विद्वानों से वादा किया था तो उसे पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठत्तएंगे. मिश्रा ने कहा कि कड़ाके की ठंड में राजधानी में धरने पर बैठे अतिथि विद्वानों की मांग की ओर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने जो भी वादा किया, उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया है.

 उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा वादाखिलाफी करती है. मिश्रा ने कहा कि सरकार ने किसानों से किए वादों को भी अब तक पूरा नहीं किया है. साथ ही भाजपा की तारिफ करते हुए कहा हमारे केंद्र की मोदी सरकार ने जनता से किए सभी वादों को निभाया है . राम मंदिर, नागरिकता संशोधन कानून से जुड़े, प्रदेश सरकार को वादे पूरा करना केंद्र से सीखना चाहिए.

Web Title: BJP leader Narottam Mishra says JNU students only create ruckus, Congress appeases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे