पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश स्तब्ध है। सुषमा स्वराज को याद करते हुये भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भावुक हो गये हैं। सुषमा स्वराज के निधन पर उन्होंने पत्र जारी कर अपनी व्यथया जताई है। सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया। मंगलवार की शाम उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। उनको दिल का दौरा पड़ा था।
आडवाणी ने लिखा है, ''अपने नजदीकी सहयोगी की मौत से व्यथित हूं। सुषमा स्वराज एक ऐसी महिला नेता थी, जिनके साथ मैंने शुरुआत से काम किया था। जब मैं बीजेपी का अध्यक्ष था, तब सुषमा स्वराज युवा कार्यकर्ता के तौर पर थी। जैसे-जैसे समय बीतता गया वो देखते ही देखते हमारी पार्टी की सबसे चर्चित नेताओं में से एक हो गईं। वो एक शानदार इंसान थीं। अपनी जिंदगी में उन्होंने सबको प्रभावित किया। मेरा ऐसा एक साल भी नहीं गया जब सुषमा स्वराज ने मेरे लिये मेरा फेवरेट चॉकलेट केक भिजवाया था।''
उन्होंने पत्र में आगे लिखा,''देश ने एक दिग्गज नेता खो दिया है। ये मेरे लिए एक बहुत बड़ी क्षति है मैं उन्हें हमेशा याद रखूंगा। ओम शांति''
दुनियाभर की हस्तियों ने दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर दुख जताया है। आज दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुषमा स्वराज के निधन पर दिल्ली सरकार ने 2 दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया है।